ये हैं स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

phones-with-snapdragon-710-soc-know-features-and-price
[email protected] । Jun 14 2019 4:44PM

नोकिया 8.1 के 6 जीबी और 128 जीबी वैरिएंट की कीमत की बात करें तो यह फोन बाजार में 29,999 रुपये में बेचा जाएगा। भारतीय मार्केट में Oppo Reno की कीमत 32,990 रुपये है। इस दाम में 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाता है।

एक स्मार्टफोन के बेहतर परफॉर्मेंस के पीछे उसमें इस्तेमाल हो रहे प्रोसेसर की अहम भूमिका होती है। स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर ऐसे प्रोसेसर में से एक है जो लेटेस्ट होने के साथ ही परफॉर्मेंस के मामले में काफी बढ़िया है। भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो रहे हैं। कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद है जो स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आते हैं। भारतीय मार्केट में Oppo, Nokia और Realme के फोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आ रहे हैं। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन्स के बारे में।

इसे भी पढ़ें: ये हैं भारत में मिलने वाले पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

Nokia 8.1 

-  Nokia 8.1 स्टॉक एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है।

- स्मार्टफोन में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियों 18.7:9 है।

- Nokia 8.1 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है।

- यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, यानि कि आपको सबसे पहले और हमेशा नए अपडेट मिलते रहेंगे।

- समार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

- नोकिया 8.1 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। जबकि सेकंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जो डेप्थ का काम करता है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, वीओवाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 

- फोन में  3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Nokia 8.1 की कीमत

नोकिया 8.1 के 6 जीबी और 128 जीबी वैरिएंट की कीमत की बात करें तो यह फोन बाजार में 29,999 रुपये में बेचा जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: रियलमी के फ्लैगशिप रियलमी 3 प्रो की खुली बिक्री 13,999 रुपये में शुरू

Oppo Reno

-  Oppo Reno की खासियत की बात करें तो यह फोन साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा से लैस है।

- Reno में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ पैनोरमिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 93.1 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और सिक्स्थ जेनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। 

- ओप्पो के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है।

- फोन में 8 जीबी रैम दी गई है। 

- कैमरे की बात करें तो Oppo Reno में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा दिया गया है, इसमें एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को जगह मिली है।

- फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी है। 

- फोन की बैटरी 3,765 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया हैं। 

Oppo Reno की कीमत

भारतीय मार्केट में Oppo Reno की कीमत 32,990 रुपये है। इस दाम में 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाता है।

इसे भी पढ़ें: OnePlus ने 7 और 7 प्रो स्मार्टफोन को बाजार में उतारा, जानिए क्या है इस फोन की किमत!

Realme 3 Pro

-  रियलमी 3 प्रो में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। 

- फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

- रियलमी 3 प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। 

- फोन में 6 जीबी तक की रैम के साथ आता है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। 

- Realme 3 Pro में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

- इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। 

- फोन की बैटरी 4,045 एमएएच की है, यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

रियलमी 3 प्रो की कीमत

फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़