दिल्ली के पास इस खूबसूरत जगह की आप कर सकते हैं स्विट्जरलैंड से तुलना

near-delhi-jim-corbett-national-park-dhikala-zone
रेनू तिवारी । Oct 3 2019 3:02PM

जिम कोर्बेट के ढिकाला जोन में नाइट स्टे करने के लिए और सफारी करने के लिए आपको 45 दिन पहले ही अपनी ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ेगी आप उत्तराखंड की जिमकोर्बेट की बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है।

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने वीकेंड पर दिल्ली से बाहर जाने की प्लानिंग करते हैं लेकिन जगह नहीं सोच पाते कि कहां जाया जाए? अगर घूमने के शौकीन हैं तो आप अच्छे से जानते होंगे कि दिल्ली के पास घूमने लायक ज्यादा कुछ है नहीं... मसूरी, नैनीताल, आगरा, ऋषिकेश, जिम कॉर्बेट यहीं सब है... इन सब जगहों पर आप कई बार जा चुके होंगे... अब मुद्दा ये है कि नया क्या ट्राय किया जाए.. वो भी दिल्ली के आस-पास क्योंकि वीकेंड पर तो 2 ही दिन की छुट्टी होती है और दो दिन के लिए ऐसी जगह मिल जाए जहां नैचर की खूबसूरती भी हो और कुछ एक्टिविटी भी हो ताकि बोरियत न हो... आज में आपको इस आर्टिकल में बताने जा रही हूं दिल्ली के पास की एक ऐसी जगह जिसकी खूबसूरती की तुलना आप स्विट्जरलैंड से कर सकते है। 

इसे भी पढ़ें: पीक सीजन की हुई शुरुआत, इन खूबसूरत जगहों पर एंजोय कर सकते हैं हॉलीडे

दिल्ली से केवल ढाई सो किलोमीटर दूर उत्तराखंड में जिम कोर्बेट नेशनल पार्क है... जहां आप शायद पहले भी जा चुके हो लेकिन क्या आप जिम कॉर्बेट के ढिकाला जोन में गये है। अगर वाइल्ड लाइफ लवर है तो पक्का ये जगह आपको खूब पसंद आएगी। यहां आप जंगल में जंगली जानवरों के बीच पूरी रात गुजार सकते हैं साथ ही जंगल में जंगल सफारी का मजा भी उठा सकते है। आपको याद होगा कि अभी पीएम नरेंद्र मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में वाइल्ड लाइफ का शूट किया था वो जिम कोर्बेट के नेशनल पार्क में ही किया गया था। तब से जिम कार्बेट की पॉपुलेरिटी और भी बढ़ गई है। 

जिम कोर्बेट के ढिकाला जोन में नाइट स्टे करने के लिए और सफारी करने के लिए आपको 45 दिन पहले ही अपनी ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ेगी आप उत्तराखंड की जिमकोर्बेट की बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है। आप चाहें तो ऑनलाइन न करके आप किसी एजेंट से भी ढिकाला जोन में रहने की बुकिंग करवा सकते है बस आपको एजेंट की फीस देनी होगी। 

ये तो हो गई आपके नाईट स्टे की बात अब आप ढिकाला जाकर क्या-क्या कर सकते हैं उसके बारे में आपको बता दूं-

आप अपने वीकेंड यानी सेटरडे या संडे के हिसाब से बुकिंग करवाए... मैं अपने ट्रिप की बात शेयर करू तो मैं शनिवार अर्ली मोर्निंग 4 बजे घर से निकली और पांच घंटे की ड्राइव करके एंजोय करते हुए लगभग 10 बजे कार्बेट की मैन मार्किट रामनगर पहुंच गई। वहां मैंने नाश्ता किया और अपने सफारी वाले को फोन करके बुलाया। जब आप सफारी बुक करते है या किसी एजेंट से आप सफारी बुक करवाते हैं तो वह सफारी वाले का नंबर पहले ही शेयर कर देता है। सफारी वाला आपको रामनगर से पिक करेगा और जितने दिन आप ढिकाला में रहेंगे वो आपके साथ ही रहेगा क्योंकि जंगल में आपकी पर्सनल गाड़ी अलॉव नही की जाती। मैंने सफारी दो दिन के लिए बुक की थी। ढिकाला के गेट पर पहुंचने के बाद वहां चैकिंग होती है क्योंकि मांस और शराब वहां नहीं ले जाने देते क्योंकि जानवरों को मास की खुशबू आ जाती है और ये खुशबू आपके लिए मुसीबत भी बन सकती है।  

इसे भी पढ़ें: ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से रू-ब-रू होने के लिए करें बीकानेर की सैर

गेट से 15 मिनट की डाइव के बाद आपका स्टे प्वाइंट आ जाएगा। जहां आप रेस्ट करेंगे और 3 बजे के लगभग आप सफारी के लिए निकल जाएंगे। 3 बजे से 6 बजे तक आप जंगल में घूमेंगे और एनिमल्स को भी देखेंगे। यहां आपको और नेशनल पार्क की तरह ये शिकायत नहीं होगी की आपको जानवर नहीं दिखे यहा जानवर भरपूर मात्रा में है। टाइगर तो आपकों कहीं भी दिख सकता है बस आपको अपनी आखें खुली रखनी होगी। मैंने शाम की सफारी में दो टाइगर देखें थे। 

सफारी आपको दो टुकड़ो में करवाई जाती हैं पहली सुबह 6 बजे से 12 बजे तक फिर आप लंच करेंगे और रेस्ट करेंगे और शाम की सफारी 3 से 6 बजे तक होती है। रात में जंगल में खूब मजा आता है सामने नदी के पानी के बहने की आवाज और ऊपर से रिजॉर्ट के आस-पास जानवर आने का डर, अल्टीमेट एडवेंचर लगता है।  सफारी के दौरान आपको ऐसी-ऐसी जगह दिखाई जाएंगी जिसे देख कर आप अपनी आखों पर विश्वास नहीं करेंगे कि ये दिल्ली के पास है और इतनी खूबसूरत... 

अब आपको ढिकाला के खर्चे के बारे में बता दू तो.. ये ट्रीप ज्यादा नहीं बस थोड़ा मंहगा है क्योंकि इसमें सफारी भी शामिल होती है। ढिकाला में रहने का एक दिन का स्टे 3 से 4 हजार रूपय है और सफारी का 4 हजार पर डे... सफारी में 6 लोग बैठ सकते है तो ये खर्चा छ लोगों में बट भी सकता है। खाने के लिए आपको ढिकाला में 250 रू पर प्लेट खाना मिलेगा। इसके अलावा आपको कुक भी मिलता है जो चाहों आप राशन लाकर बनवा लो... लेकिन आपको क्या खाना है इसके लिए आपको पहले सोचना पड़ेगा क्योंकि राशन आपको ढिकाला में जाने से पहले ही लेना पड़ेगा।

तो कुल मिलाकर अगर आप दो लोग जा रहे है तो 20 से 22 हजार तक आपका खर्चा लग जाएगा। लेकिन आपको पैसा वसूल ट्रिप होगा ये। यहां आप ट्रेन से भी जाकते हो 4 बजे पुरानी दिल्ली से संपर्क क्रांति ट्रेन चलती है जो 8.30 पर आपको रामनगर उतार देगी। इसका किराया 200 से 300 रूपय है। 

जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क जाने का बेस्ट समय नवंबर से जून के महीने के बीच है क्योंकि इस दौरान पार्क टूरिस्ट्स के लिए खुला रहता है लेकिन जैसे ही मॉनसून का सीजन आता है जिम कॉर्बेट पार्क को बंद कर दिया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि बारिश की वजह से पार्क के अंदर मौजूद रास्ता बारिश के पानी के साथ बह जाता है। मॉनसून खत्म होने के बाद फिर से मरम्मत का काम शुरू होता है जो नवंबर महीने के आसपास पूरा हो पाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़