Lockdown के 11वें दिन Modi-Trump की वार्ता, पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक होगी VC से

modi trump

भारतीय रेल ने शनिवार को कहा कि ट्रेन सेवाएं बहाल करने पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, जबकि रेलवे जोनों ने यात्री सेवाएं बहाल करने की योजनाएं तैयार करनी शुरू कर दी हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक ट्रेन सेवाएं स्थगित रखी गई हैं।

कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुई स्थिति से निपटने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शनिवार को विस्तृत बातचीत की। दोनों नेताओं ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत-अमेरिका साझेदारी की पूरी ताकत का उपयोग करने का संकल्प लिया। मोदी ने इस बातचीत के बारे में ट्वीट कर कहा, ''राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर विस्तृत चर्चा हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी चर्चा काफी अच्छी रही और हमने कोविड-19 से निपटने में भारत-अमेरिका साझेदारी की पूरी ताकत का उपयोग करने पर सहमति व्यक्त की।’’ गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 2,78,458 मामले सामने आये हैं और 7,100 से अधिक मौतें हुई हैं। वहीं, भारत में 3,000 से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं और 68 लोगों की मौतें हुई हैं।

वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये मंत्रिपरिषद की बैठक

कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सोमवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। समझा जाता है कि देश के इतिहास में संभवत: यह पहला अवसर होगा जब केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को होगी। दोनों बैठकों की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। गौरतलब है कि 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इसमें कोविड-19 से निपटने से जुड़े विविध आयामों और लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के बारे में चर्चा होगी।

इसे भी पढ़ें: मोदी शासक ही नहीं अभिभावक भी हैं, दीये जलाने के संकल्प का अर्थ समझिये

सर्वदलीय बैठक भी होगी

कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लोकसभा एवं राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ संवाद करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री आठ अप्रैल को 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संसद के दोनों सदनों में उन दलों के नेताओं के साथ संवाद करेंगे जिनके पांच से अधिक सांसद हैं। समझा जाता है कि इस बैठक में कोरोना वायरस से जुड़े विभिन्न मुद्दों और देशव्यापी लॉकाडाउन पर चर्चा हो सकती है। लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री का विपक्षी दलों के साथ यह पहला संवाद होगा।

एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए

देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में शनिवार को सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गयी और संक्रमितों की कुल संख्या तीन हजार से अधिक हो गयी। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 13 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 75 हो गयी। केंद्रीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से अब भी 2,784 लोग संक्रमित हैं जबकि 212 लोग ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में आठ, दिल्ली और गुजरात में दो-दो और तमिलनाडु में एक मरीज की मौत हो गयी। आंकड़ों के अनुसार शनिवार को एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 525 नए मामले सामने आए और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,072 हो गयी जिनमें 57 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। हालांकि, सभी राज्यों के आंकड़ों को सूचीबद्ध करें तो देशव्यापी मामलों की संख्या इससे अधिक है।

हालांकि, सरकार ने भरोसा दिलाया है कि दहशत में आने की जरूरत नहीं है क्योंकि देश में इस वायरस के फैलने की दर कई अन्य देशों की तुलना में कम है और 30 प्रतिशत मामले सिर्फ ‘‘एक ही जगह’’ के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिये जांच कार्य तेज कर दिया गया है और अब प्रतिदिन 10,000 से अधिक जांच की जा रही है। मंत्रालय ने इस संकट से निपटने में ‘लॉकडाउन’ का पालन जारी रखने और सामाजिक मेल जोल से दूर रहने के अलावा व्यक्तिगत स्तर पर एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने पर जोर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 1,023 मामले पिछले महीने दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम से संबद्ध पाये गये हैं। लेकिन तबलीगी जमात से जुड़े करीब 22,000 लोगों सहित उनके संपर्क में आये लोगों को विभिन्न प्राधिकारों के व्यापक प्रयासों से पृथक वास में रखा जा रहा है।

कनिका कपूर की हालत में सुधार

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है। कनिका कपूर की कोरोना वायरस की 5वीं रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। इससे पहले लगातार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। ऐसे में ये खबर कनिका और उनके परिवार के लिए किसी राहत से कम नहीं है। कनिका कपूर के अभी तक कुल 6 बार टेस्ट हो चुके हैं। एक टेस्ट उनका केजीएमयू में हुआ तो वहीं बाकी पांच टेस्ट पीजीआई में किए गए हैं। अब हाल ही में किए गए टेस्ट में कनिका कपूर में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। अगर एक और बार कनिका कपूर नेगेटिव पाई जाती हैं, तो उन्हें डिस्चार्ज करने पर फैसला लिया जा सकता है।

कोविड-19 की जांच, इलाज मुफ्त

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने शनिवार को कहा कि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए निजी प्रयोगशालाओं(लैब) और पैनल वाले अस्पतालों में ‘कोविड-19’ की जांच और इलाज निशुल्क होंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने वाले एनएचए ने कहा कि इससे कोरोना वायरस महामारी से निपटने में देश की क्षमता बढ़ेगी। एनएचए ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकारी केंद्रों में कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिये जांच और उपचार पहले से ही मुफ्त में उपलब्ध है। अब स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र 50 करोड़ से ज्यादा लोग प्राइवेट लैब के माध्यम से जांच तथा पैनल वाले अस्पतालों में इलाज का लाभ भी उठा सकेंगे।’’ एनएचए ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पैनल वाले अस्पताल अपने अधिकृत जांच केंद्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी अधिकृत जांच केंद्र को इसके लिए जोड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जमात ने जो किया वह गलत था, पर इस घटना को धार्मिक रंग ना दें

ग्रिड के अस्थिर होने की आशंका नहीं

सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट पर एक साथ सभी घरों में बल्ब, ट्यूबलाइट बंद करने से ग्रिड के ठप होने की आशंका को खारिज किया है। उसने कहा है कि मांग में अंतर से निपटने के लिये पर्याप्त उपाय किये जा रहे हैं ताकि उपकरणों को कोई क्षति न हो। बिजली मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि देश की बिजली ग्रिड व्यवस्था मजबूत है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान के तहत देश के नाम अपने संदेश में ‘अंधकार को चुनौती’ के रूप में पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद करने और दीया, टार्च या मोबाइल से रोशनी करने की अपील की है। कई राज्यों ने बिजली वितरण कंपनियों को पत्र लिखकर मांग में अचानक से कमी से निपटने को लेकर कदम उठाने को कहा है। देश में जारी ‘लॉकडाउन’ के कारण बिजली मांग पहले से दो अप्रैल को पिछले साल इसी दिन के मुकाबले 25 प्रतिशत कम होकर 1,25,810 मेगावाट पहुंच गयी है। ग्रिड के प्रबंधन के लिये जवाबदेह पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन लि. ने कहा कि घरों में बल्ब, ट्यूब के जलने से 12,000 से 13,000 मेगावाट ही बिजली खपत होती है।

108 कर्मचारी पृथक-वास में भेजे गए

दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में हाल ही में दो मरीजों को भर्ती किया गया था जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद अस्पताल के 108 चिकित्सा कर्मचारियों को पृथक-वास में भेज दिया गया है। सर गंगाराम अस्पताल ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इलाज में लगे डॉक्टरों और नर्सों को विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों के अनुसार पृथक-वास में भेज दिया गया है। एक सप्ताह पहले अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार दो मरीज भर्ती किए गए थे लेकिन उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे। वक्तव्य में कहा गया, “भर्ती करते समय इन मरीजों को सांस लेने में तकलीफ थी और आइसीएमआर के नियमों के तहत कोविड-19 की जांच की गयी थी जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।”

बहू ने किया सास का अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में लॉकडाउन के दौरान सदियों से चली आ रही परंपराएं टूट गयी। बेटों के घर नहीं पहुंच पाने की स्थिति में बहू ने ही सास का अंतिम संस्कार किया। सुमित्रा देवी (70) के तीन बेटे जिले से बाहर काम करते हैं। वह अपनी बहू नीतू के साथ सलेमपुर थानाक्षेत्र के सोहनाग रोड स्थित किराये के मकान में रहती थीं। शुक्रवार को अचानक सुमित्रा की तबियत खराब हुई तो बहू उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नीतू ने अपने पति और उसके दो भाइयों से आने के लिए संपर्क किया ताकि वे अंतिम संस्कार कर सकें लेकिन लाकडाउन के चलते तीनों ही नहीं पहुंच पाये। अंतत: नीतू ने सलेमपुर के नगर पंचायत के अध्यक्ष जेपी मधेसिया से संपर्क साधा और सास का अंतिम संस्कार किया।

इसे भी पढ़ें: मोदी विरोध करते करते मानवता को ही नुकसान पहुँचाने लगे जमात के लोग

दुनियाभर में कोराना वायरस से 59 हजार से अधिक लोगों की मौत

कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 59,456 हो गई। आधिकारिक स्रोतों के आधार पर एएफपी द्वारा संकलित किए गए आँकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। पिछले साल दिसंबर में चीन में पहली बार सामने आयी इस बीमारी ने अब महामारी का रूप ले लिया है। 190 देशों में अब तक कोविड-19 के 11,22,320 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इन मामलों में से, कम से कम 2,11,600 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के भीषण चपेट में आने वाले इटली में अब तक 14,681 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या 1,19,827 पहुंच गई है और 19,758 लोग ठीक हो चुके हैं।

रविवार को मोमबत्ती या दीया जलाने से पहले ध्यान रखें

सरकार ने लोगों को आगाह किया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर मोमबत्ती या दीया जलाने से पहले अल्कोहल वाले हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि वे ज्वलनशील होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अपील की थी कि पांच अप्रैल को सामूहिक एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करें तथा दीये, मोमबत्ती या अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाएं। मोदी ने 11 मिनट के वीडियो संदेश में लोगों से घरों के अंदर ही रहने और समूहों में एकत्रित नहीं होने की भी अपील की।

-नीरज कुमार दुबे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़