'फैंटसीज को दबाते नहीं, खुलकर आजमाते हैं नयापन', Tinder को भूल जाओ इन ऐप्स पर पार्टनर्स को ढूंढ़ रहे लोग

Couple
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi
एकता । Sep 1 2022 6:25PM

लोग सिर्फ उन्हीं ऐप्स से वाकिफ हैं, जिसके जरिए वे दूसरे लोगों को डेट कर सकते हैं। लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि डिजिटल दुनिया में कई ऐसी ऐप्स भी मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में-

वक्त के साथ लोगों के डेटिंग करने के तरीकों में काफी बदलाव आया है। आजकल ज्यादातर लोग पुराने तौर-तरीकों को छोड़कर नए ज़माने के ऐप्स के जरिए अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रहे हैं। लोग सिर्फ उन्हीं ऐप्स से वाकिफ हैं, जिसके जरिए वे दूसरे लोगों को डेट कर सकते हैं। लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि डिजिटल दुनिया में कई ऐसी ऐप्स भी मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में-

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: लड़कों को पसंद नहीं आती ऐसी हरकतें करने वाली लड़कियां, बिना वक्त गवाए तोड़ देते हैं रिश्ते

किंडु (Kindu)

यह ऐप उन लोगों के लिए है जो अपनी सेक्सुअल फैंटसीज को किसी के साथ आसानी से शेयर नहीं कर पाते हैं। इस ऐप में लोग अपनी एक्स-रेटेड गतिविधियों के आधार पर हां या नहीं स्वाइप कर सकते हैं। दोनों लोगों की सेक्सुअल फैंटसीज मेल खाती हैं तो ऐप उन्हें इस बारे में नोटिफिकेशन भेजेगा। अगर ऐसा नहीं होता तो ऐप की तरफ से किसी भी तरह का कोई नोटिफिकेशन नहीं आएगा। यह ऐप एंड्राइड और एप्पल यूजर के लिए उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: इस TV स्टार को थीं ऐसी लत, संबंध बनाने के लिए ढूढंती थी पार्टनर, 700 से ज्यादा पुरुषों के साथ सोने का नहीं है पछतावा

डिप्सिया (Dipsea)

अगर आप कहानियाँ सुनने के शौक़ीन है तो यह ऐप आपके लिए परफेक्ट है। इस ऐप में आपको कामुक महसूस कराने के लिए 5 मिनट से 20 मिनट तक की कहानियां मौजूद है, जिनसे यकीनन आपकी सेक्स लाइफ रोमांचक हो जाएगी। बता दें कि डिप्सिया महिला द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप है। क्रिएटर्स को इस ऐप को बनाने आईडिया तब आया जब उन्हें युवा महिलाओं को उत्तेजित करने वाली कोई कामुक यौन सामग्री नहीं मिली। यह ऐप एंड्राइड और एप्पल यूजर के लिए उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: पहली बार इंटिमेट होने पर हो सकती है तकलीफ, दर्द कम करने के लिए इन टिप्स की लें मदद

थ्रीन्डर (3nder)

यह ऐप उन लोगों के लिए है जो अपनी थ्रीसम वाली फैंटसी को पूरा करना चाहते हैं। इस ऐप में लोग सिंगल से लेकर कपल तक के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। प्रोफाइल पसंद आने पर स्वाइप कर लोग एक दूसरे से मिलकर थ्रीसम का लुफ्त उठा सकते हैं। इस ऐप के जरिये लोगों को उनकी थ्रीसम वाली फैंटसी को एक्स्प्लोर करने का मौका मिलता है।

इसे भी पढ़ें: इस शख्स ने 700 कब्रों के साथ खिंचवाई फोटो, अपने शौक में अब तक खर्च कर चुका हैं इतने करोड़

आईकामसूत्र (iKamasutra)

यह ऐप कामसूत्र से प्रेरित है और इसमें किताब में लिखी हर सेक्स पोजीशन के बारे में जानकारी मौजूद है। इस ऐप में तस्वीरों के साथ सेक्स पोजीशन को बेहतर तरीके से करने के टेक्नीक बताई गई है। इसके अलावा सेक्स में मास्टर बनने के टिप्स भी इस ऐप में मौजूद है, जिनसे आपको आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। यह ऐप एंड्राइड और एप्पल यूजर के लिए उपलब्ध है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़