शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी नीचे आया

sensex-breaks-more-than-500-points
[email protected] । Dec 11 2018 11:44AM

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद रुपये में गिरावट के बीच मंगलवार को शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी गिरावट देखी गई।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद रुपये में गिरावट के बीच मंगलवार को शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी गिरावट देखी गई। इसके अलावा पांच राज्य विधानसभा चुनावों के परिणाम वाले दिन बाजार में भारी बिकवाली देखी गई जिससे सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिरा और निफ्टी 10,400 अंक से नीचे चल रहा है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 517.97 अंक यानी 1.48 प्रतिशत घटकर 34,441.75 अंक पर चल रहा है।

यह भी पढ़ें- हाई टेक्नॉलॉजी वाले ट्रैक्टरों के विनिर्माण के लिए एस्कार्ट्स-कुबोता आये साथ

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144.05 अंक यानी 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,344.40 अंक पर चल रहा है। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम से गिरकर बंद हुए थे। सेंसेक्स 714 अंक यानी दो प्रतिशत टूटकर 34,959.72 अंक पर और निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 प्रतिशत घटकर 10,488.45 पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें- उर्जित पटेल ने RBI गवर्नर पद से दिया इस्तीफा

ब्रोकरों के अनुसार पटेल के इस्तीफे के अलावा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम वाले दिन बाजार का रुख विकल रहा जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित रही। वहीं कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों, पटेल के इस्तीफे और वैश्विक व्यापार तनाव के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया 110 पैसे गिरकर 72.42 पर चल रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़