अब घर से पढ़ाई करने के लिए बैंक दे सकता है लोन, जानिए कैसे होगा ये संभव?

online study
निधि अविनाश । Aug 1 2020 3:31PM

बैंक अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित की जा रही ऑनलाइन कोर्सेज के लिए अब उच्च शिक्षा लोन का विचार कर रही है। जिसके जरिए अब छात्र घर से पढ़ाई करने के लिए उच्च शिक्षा का लोन ले पाएंगे। बता दें कि कुछ निजी बैंकों ने ऑनलाइन पोर्टल्स के साथ टाई-अप किया है।

कोरोना महमारी के कारण स्कूल की पढ़ाई ऑनलाइन हो गई है। इसी को देखते हुए अब राज्य के बैंक छात्रों के लिए ऑनलाइन एजुकेशन के लिए नए लोन पर विचार कर रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई के लोन की चर्चाओं की शुरुआत भी हो चुकी है जिसके तहत बैंक अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित की जा रही ऑनलाइन कोर्सेज के लिए अब उच्च शिक्षा लोन का विचार कर रही है। जिसके जरिए अब छात्र घर से पढ़ाई करने के लिए उच्च शिक्षा का लोन ले पाएंगे। बता दें कि कुछ निजी बैंकों ने ऑनलाइन पोर्टल्स के साथ टाई-अप किया है।इंडियन बैंक के उप महाप्रबंधक एम अरुणा ने कहा कि संस्थान इस बात पर विचार कर रहा है अगर कोई छात्र ऑनलाइन कोर्सेज के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह कैसे आवेदन कर सकंगे। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से ऑनलाइन क्लासेज के लिए फीस कम होनी चाहिए। वहीं बैंकरों का कहना है कि '' डिजिटल एजुकेशन के साथ-साथ हमें एजुकेशन लोन पॉलिसियों की भी रूपरेखा तैयार करनी होगी। बैंकरों का कहना है कि कैंपस क्लोजर के कारण अब ऑनलाइन कक्षाओं की फीस ऑन-साइट फीस से कम होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पैनकार्ड क्लब मामला : सेबी ने चार निदेशकों पर अवैध तरीके से धन जुटाने को लेकर लगाया 20 करोड़ का जुर्माना

 केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक एस कनिमोझी ने कहा कि रेगुलर क्लास की फीस ऑनलाइन क्लास की फीस के तुलना ज्यादा है क्योंकि इसमें क्लासेज , एगजाम की फीस शामिल होती है। केनरा बैंक ने कहा कि छात्रों के घर से पढाई करने वाले लोन के लिए हमें यह भी देखना होगा कि इन छात्रों के लिए कौन सा कोर्स फायदेमंद है और कौन सा नहीं। IIT-Madras ने बीएससी प्रोग्रामिंग और डेटा साइंस कोर्सेज के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू किया है और इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ चर्चा शुरू कर दी है। आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर एंड्रयू थंगराज ने कहा कि “हम एसबीआई के साथ अनौपचारिक चर्चा में लगे हैं, जिसका ब्रांच हमारे परिसर में है। घर से पढ़ाई के लोन के लिए हमें बैंक से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है"।

इसे भी पढ़ें: समर्थ कार्यक्रम के माध्यम से देश भर में 6 लाख से अधिक कारीगरों को समर्थन दे रही है फ्लिपकार्ट

जानकारी के मुताबिक,  कुछ ऑनलाइन संस्थानों ने निजी संस्थानों के साथ भी करार किया है।अपग्रेड के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक मयण कुमार ने कहा कि उन्होंने डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में पीजी डिप्लोमा कोर्सेज के लिए  कोटक महिंद्रा बैंक के साथ करार किया है। हमारे अकेडमिक प्रोग्राम के लिए कोटक महिंद्रा बैंक एजुकेशन लोन की पेशकश कर रहे है। ग्रेट लर्निंग के सह-संस्थापक हरि कृष्णन नायर ने कहा कि इस साल मार्च से नामांकन के ऑनलाइन भुगतान में 50% वृद्धि देखी गई है। “ उन्होंने कहा 'हमने मई में अपने छात्रों को लोन देने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ भागीदारी की है। हम बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक के साथ भी बातचीत कर रहे हैं'।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़