MSME में बैंकों के लिये 70 अरब डालर के अतिरिक्त ऋण अवसर मौजूद

there-is-an-additional-70-billion-dollars-loan-opportunities-for-banks-in-msme
[email protected] । Feb 27 2019 6:01PM

उद्योग मंडल एसोचैम और अश्विन पारेख एडवाइजरी सविर्सिज की एक संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘लघु और मध्यम इकाइयों में कुल मिलाकर बैंकों से 70 अरब डालर (5,040 अरब रुपये) का औपचारिक ऋण लेने की संभावना मौजूद है।’’

मुंबई। देश के सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) क्षेत्र में बैंकों के लिये 70 अरब डालर की अतिरिक्त ऋण देने के अवसर उपलब्ध हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। नोटबंदी और माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने की वजह से एमएसएमई क्षेत्र काफी सुस्त बना रहा है। नोटबंदी के कुछ समय बाद ही जीएसटी लागू होने से कई लघु इकाइयां बंद होने पर मजबूर हो गई जिससे रोजगार का काफी नुकसान हुआ। 

इसे भी पढ़ें: ओएनजीसी की तृष्णा गैस परियोजना को राष्ट्रीय वन्यजीवन बोर्ड से मंजूरी

इस स्थिति को देखते हुये रिजर्व बैंक को पिछले माह एमएसएमई क्षेत्र के लिये विशेष व्यवस्था देने को मजबूर होना पड़ा। इसके तहत बैंकों को एमएसएमई के 25 करोड़ रुपये तक के कर्ज के पुनर्गठन की मंजूरी दी गई। यह पुनर्गठन एनसीएलटी के दायरे से बाहर किया जाना है।

इसे भी पढ़ें: उच्च शिक्षा के लिए ONGC दे रहा है 1000 SC/ST स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप

उद्योग मंडल एसोचैम और अश्विन पारेख एडवाइजरी सविर्सिज की एक संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘लघु और मध्यम इकाइयों में कुल मिलाकर बैंकों से 70 अरब डालर (5,040 अरब रुपये) का औपचारिक ऋण लेने की संभावना मौजूद है।’’ देश की जीडीपी में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका है। निर्यात, औद्योगिक उत्पादन और रोजगार सृजन में इनका अहम योगदान है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़