नेटफ्लिक्स ने मारकेज के उपन्यास पर नये धारावाहिक की घोषणा की

netflix-announces-new-serial-on-marquez-novel
[email protected] । Mar 7 2019 5:06PM

‘वन हन्ड्रेड ईयर्स ऑफ सालिट्यूड’ का सबसे पहले प्रकाशन 1967 में किया गया था और तब से एक अनुमान के मुताबिक दुनियाभर में इसकी 5 करोड़ प्रतियां बिक चुकी हैं। इसका 46 भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है।

लॉस एंजिलिस। नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक गैबरियल गार्सिया मारकेज की साहित्यिक कृति ‘वन हन्ड्रेड ईयर्स ऑफ सालिट्यूड’ पहली बार पर्दे पर उतरने जा रही है और नेटफ्लिक्स ने स्पेनिश भाषा के धारावाहिक के लिए कहानी का रूपांतरण किया है।

इसे भी पढ़ें: मणिकर्णिका विवाद को लेकर कंगना और कृष के बीच लगी आग में घी डालने पहुंचे असरानी

‘वन हन्ड्रेड ईयर्स ऑफ सालिट्यूड’ का सबसे पहले प्रकाशन 1967 में किया गया था और तब से एक अनुमान के मुताबिक दुनियाभर में इसकी 5 करोड़ प्रतियां बिक चुकी हैं। इसका 46 भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है। मारकेज के बेटों रोड्रिगो गार्सिया और गोंजालो गार्सिया बारचा इस धारावाहिक श्रृंखला के कार्यकारी निर्माता होंगे। इसकी शूटिंग मुख्यत: कोलंबिया में होगी।

इसे भी पढ़ें: पहले नहीं करना चाहती थी किसी भी ''खान'' के साथ काम, अब न जाने क्यों कंगना को भा गये सलमान

All the updates here:

अन्य न्यूज़