International Highlights: फवाद चौधरी का दावा पीएम मोदी से भी ज्यादा लोकप्रिय हैं इमरान खान, अन्य घटनाओं के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट

प्रभासाक्षी की खास खबरों में जानिए दिनभर की उन अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं के बारे में जिनका सरोकार सीधे जनता से है। टी-20 विश्वकप में सुपर 12 के पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी। पाकिस्तान की इस एतिहासिक जीत पर पाक गृह मंत्री शेख रशीद ने एक वीडियो जारी किया जिसमें कह रहे है कि, इस जीत में भारत के मुसलमानों के जज्बात शामिल थे और इसी कारण टीम की शानदार जीत हुई है। वहीं दूसरी ओर दुबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फवाद चौधरी ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि, भारत में इमरान खान की लोकप्रियता आसमान छू रही है। अगर वह आज दिल्ली में रैली करते हैं तो पीएम मोदी की रैली से भी ज्यादा भीड़ होगी। पढ़िए विस्तार से सभी खबरों को...
चीन में कोरोना की दहशत, सभी पर्यटक स्थलों को किया गया बंद
पर्यटकों के बीच लोकप्रिय उत्तर-पश्चिमी चीन के गांसू प्रांत में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को यहां के सभी पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया। गांसू प्रांत प्राचीन समय के रेशम मार्ग पर स्थित है और इसे बौद्ध धर्म से संबंधित चित्रों वाली गुफाओं और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पहचाना जाता है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का मिशन माली पहुंचा, फरवरी में चुनाव कराने का किया आग्रह
माली में सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए सप्ताहांत में देश की यात्रा पर पहुंचे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक मिशन ने देश के अधिकारियों से पिछले साल तख्तापलट के बाद पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्रीय ब्लॉक के साथ हुए समझौतों को पूरा करने के वास्ते फरवरी में पूर्व निर्धारित चुनाव कराने का आग्रह किया है।
सूडान में सरकारी अधिकारियों को हिरासत में लिया गया, तख्तापलट की आशंका
सूडान के अधिकारियों ने कहा है कि सैन्य बलों ने सोमवार को कम से कम पांच वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को हिरासत में ले लिया, जबकि सूडानीज प्रोफेशनल्स एसोसिएशन पार्टी ने जनता से संभावित तख्तापलट के विरोध में सड़क पर उतरने का आह्वान किया है। सूडान में लोकतंत्र समर्थक मुख्य दल सूडानीज प्रोफेशनल्स एसोसिएशन ने कहा है कि देश में इंटरनेट और फोन के सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं।
24 अक्टूबर 2021 का दिन पाकिस्तान को हमेशा याद रहने वाला है क्योंकि पहली बार पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीत दर्ज की। बता दें कि 29 साल में यह पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी। टी-20 विश्वकप में सुपर 12 के पहले मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फिल्डिंग चुनी और भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 151 रन बनाए। इसके जवाब में पाक के बाबर आजम और रिजवान ने अपनी जोरदार बल्लेबाजी के बदौलत बिना कोई विकेट गंवाए एकतरफा जीत हासिल की।
پاکستان انڈیا میچ ٹکرا:
— Sheikh Rashid Ahmed (@ShkhRasheed) October 24, 2021
پاکستانی کرکٹ ٹیم اور عوام کو مبارکباد پیش کرتا ہوں.https://t.co/Tc0IG0n2DJ@GovtofPakistan @ImranKhanPTI #PakvsIndia pic.twitter.com/e9RkffrK2O
इमरान दिल्ली में जनसभा करेंगे तो मोदी से भी ज्यादा भीड़ होगी! पाकिस्तानी मंत्री का अजीबोगरीब दावा
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से लेकर कई मंत्री भारत को लेकर कई बेतुके बयान देता आ रहा है। इसी बीच अब पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने एक बड़ा ही अजीबोगरीब बयान दे दिया है । 24 अक्टूबर 2021 के भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दुबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फवाद चौधरी ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि, भारत में इमरान खान की लोकप्रियता आसमान छू रही है। वह पीएम मोदी से भी ज्यादा लोकप्रिय हैं। उन्होंने आगे कहा कि, इमरान खान भारत में बहुत लोकप्रिय हैं। अगर वह आज दिल्ली में रैली करते हैं तो पीएम मोदी की रैली से भी ज्यादा भीड़ होगी। वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी की वजह से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते खराब हुए हैं।
अन्य न्यूज़