सांवेर में व्यापारी से मिले 50 लाख 90 हजार रूपए, कांग्रेस का आरोप मतदाताओं को बांटने भेजी जा रही थी राशि

50 lakh 90 thousand rupees received
दिनेश शुक्ल । Oct 7 2020 10:35PM

सांवेर विधानसभा के उप चुनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन सतर्क है। चुनाव को देखते हुए 25 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 25 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 25 वीडियो सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है। ये टीमें 24 घंटे घूम-घूमकर निगरानी कर रही हैं। इन टीमों ने पिछले तीन दिनों में 71 लाख रुपए से ज्यादा जब्त किए हैं।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के तहत जारी पुलिस चैकिंग के दौरान एक व्यापारी से भारी रकम बरामद की गई है। उप चुनाव के चलते सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लगी हुई है। बुधवार को सांवेर की ओर जा रही एक कार की तलाशी लेने पर पुलिस को करीब 50 लाख 90 हजार रुपए नकद मिले। कार सवार ने खुद को इटारसी का ज्वेलर बताया, लेकिन रुपए के बारे में स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उन्हें बाणगंगा थाना लेकर जाया गया। पुलिस सांवेर चुनाव से जोड़कर भी इस मामले में जांच कर रही है। पिछले तीन दिनों में इंदौर जिले में पुलिस ने 71 लाख रुपए से ज्यादा कैश जब्त किया है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश उप चुनाव के लिए बीएसपी ने की प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी

सांवेर विधानसभा के उप चुनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन सतर्क है। चुनाव को देखते हुए 25 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 25 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 25 वीडियो सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है। ये टीमें 24 घंटे घूम-घूमकर निगरानी कर रही हैं। इन टीमों ने पिछले तीन दिनों में 71 लाख रुपए से ज्यादा जब्त किए हैं। सोमवार को सिल्वर मॉल में 10 लाख 26 हजार रुपए, मंगलवार को खुड़ैल क्षेत्र में स्टेटिक सर्विलेंस टीम द्वारा 10 लाख रुपए की राशि जब्त की गई है। वहीं, बुधवार को स्टेटिक सर्विलेंस टीम ने अरविंदो के पास से 50 लाख 90 हजार की राशि जब्त की है।

पुलिस बताया कि अरविंदो के पास पुलिस की स्पेशल टीम चेकिंग कर रही थी। सुबह करीब 9 बजे इंदौर से सांवेर की ओर जा रही कार एमपी 05 सीबी 3157 की टीम ने चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देखकर कार सवार थोड़ा झिझका। टीम को शक हुआ और उन्होंने कार की तलाशी ली तो कार के भीतर बैग में बड़ी मात्रा में कैश रखा हुआ था। पुलिस कार सवार को सीधे बाणगंगा थाने ले गई और यहां पर राशि की गिनती की गई तो रकम 50 लाख 90 हजार रुपए निकली। पुलिस ने पूछताछ करते हुए इनकम टैक्स विभाग को भी मामले की सूचना दी। पुलिस के अनुसार कार सवार ने अपना नाम मोहनलाल सोनी निवासी इटारसी होना बताया है। उन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे ज्वेलर हैं और इंदौर में एक ज्वेलर को पेमेंट देने आए थे। वहीं, मोहनलाल सोनी ने बताया कि वे इटारसी में ज्वेलरी शॉप है। वे इंदौर में व्यापारी को देने रुपए लेकर आए थे। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफिले पर फेंका पत्थर, कांग्रेस बोली बीजेपी हिंसा पर उतारू

वही दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा है कि नगद 50 लाख 90 हजार की राशि के मामले पर चुनाव आयोग संज्ञान ले व प्रशासन निष्पक्षता से इसकी जांच करें  क्योंकि कांग्रेस को यह ज्ञात हुआ है  कि यह राशि  भाजपा द्वारा सांवेर क्षेत्र के मतदाताओं को बांटने के लिए भेजी जा रही थी। कांग्रेस के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इटारसी के जिस सोनी नाम के व्यापारी की कार में यह राशि बरामद हुई है, उसने स्पष्ट रूप से यह स्वीकारा है कि वह आरएसएस का स्वयंसेवक है, उसका परिवार और वह भाजपा-आरएसएस से जुड़े हुए हैं। उक्त वाहन के पकड़े जाने के बाद जिस प्रकार सांवेर क्षेत्र के प्रत्याशी और मंत्री तुलसी सिलावट और भाजपा नेताओं की त्वरित बयानबाजी व सक्रियता सामने आयी, उसी से समझा जा सकता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका ? जिस प्रकार से भाजपा के प्रत्याशी व भाजपा नेता  उक्त व्यापारी का खुलकर पक्ष ले रहे थे, उसे सर्राफ़ा व्यापारी बता रहे थे, उसे क्लीनचिट देने का प्रयास कर रहे थे, उसी से समझा जा सकता है कि दाल में कुछ काला है। कांग्रेस ने कहा कि यदि वह सराफ़ा व्यापारी है तो सांवेर रोड पर कौन सा सराफा बाजार है, जहां वो इतनी बड़ी नगद राशि व्यापारियों की देने जा रहा था और नियम के अनुसार दो लाख से अधिक की राशि के नगद लेनदेन पर रोक है तो इतनी बड़ी नगद राशि लेकर वह किसे देने जा रहा था ? इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए। भाजपा इसी तरह के हथकंडे अपनाकर व मतदाताओं को प्रलोभन देकर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़