देवी-देवताओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाला आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

arrested from Gujarat
दिनेश शुक्ल । Mar 19 2021 11:17PM

आरोपी अखंड सनातन समिति नामक वाट्सएप ग्रुप पर हिन्दू देवी-देवताओं पर अश्लील टिप्पणियाँ किया करता था। बीते 21 जनवरी को मिली शिकायत पर सिटी कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।

अशोकनगर। हिन्दु देवी-देवताओं पर आश्लील टिप्पणियाँ करने वाले आरोपी को अशोक नगर पुलिस ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। आरोपी अखंड सनातन समिति नामक वाट्सएप  ग्रुप पर हिन्दू देवी-देवताओं पर अश्लील टिप्पणियाँ किया करता था। बीते 21 जनवरी को मिली शिकायत पर सिटी कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मौसम बदला,आंधी तूफान और ओलों के साथ बेमौसम बरसात

आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद जांच के दौरान आरोपी का मोबाइल बंद पाया गया। तत्पश्चात सायवर क्राइम की टीम के द्वारा लगातार आरोपी के मोबाइल पर निगरानी रखी गई। आरोपित के बारे में तकनीकी जानकारी प्राप्त होने पर उपनिरिक्षक रवि कौशल एवं संजीव शर्मा ने गुजरात के सूरत पहुंचकर आरोपी शिवबहादुर को दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अश्लील टिप्पणियाँ करना कबूल किया है। आरोपित के पास से उपयोग किया गया सिम कार्ड और मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़