शराबियों ने ट्रेन में जमाई महफिल और करने लगे हुड़दंग, ओम बिड़ला ने परेशान होकर बुलाई पुलिस

alcoholics-gathered-in-the-train-and-started-furious-om-birla-called-police-after-getting-upset
अभिनय आकाश । Sep 10 2019 2:51PM

आरपीएफ ने पांच युवकों को ट्रेन में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पांचों युवक दिल्ली और गुरुग्राम के रहने वाले हैं।

नई दिल्ली से इंदौर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच में शराबियों के हुड़दंग की चपेट में लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला भी आ गए। इंदौर इंटरसियी एक्सप्रेस के एसी कोच में शराब की महफिल और हंगामा की वजह से ओम बिड़ला ने परेशान होकर पुलिस बुला ली। बता दें कि लोकसभा स्पीकर एसी फर्स्ट एसी में सफर कर रहे थे।  कुछ अन्य युवक भी सफर कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: अरुण जेटली AIIMS में भर्ती, उपराष्ट्रपति नायडू ने डॉक्टरों से सेहत की ली जानकारी

जैसे ही ट्रेन नई दिल्ली से रवाना हुई इन सभी युवकों ने शराब पीना शुरू कर दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इतना ही नहीं शराब पी रहे युवकों को रोकने जब स्पीकर ओम बिरला के पीए राघवेंद्र पहुंचे तो हुड़दंगी युवक उनसे भी उलझ पड़े। जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने पुलिस बुला ली। आरपीएफ ने पांच युवकों को ट्रेन में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पांचों युवक दिल्ली और गुरुग्राम के रहने वाले हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़