भारतीय अर्थव्यवस्था पर अमित शाह का बयान, कहा- वर्तमान स्थिति अस्थायी है

amit-shah-s-statement-on-indian-economy-said-current-situation-is-temporary
[email protected] । Jan 12 2020 11:00AM

गृह मंत्री ने कहा, शुरुआती 70 साल में, हमारी अर्थव्यवस्था बढ़कर दो हजार अरब डॉलर की हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के शुरुआती पांच साल में यह बढ़कर तीन हजार अरब डॉलर हो गई। शाह ने छात्रों से कहा, झूठे प्रचार से भ्रमित न हों।

गांधीनगर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति एक  अस्थायी चरण  है और भारत 2024 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। शाह यहां गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जीटीयू) के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,  निराश न हों। यह केवल एक अस्थायी चरण है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि भारत 2024 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

इसे भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल को फोन करने वाले आरोपी, मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री के करीबी

गृह मंत्री ने कहा, शुरुआती 70 साल में, हमारी अर्थव्यवस्था बढ़कर दो हजार अरब डॉलर की हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के शुरुआती पांच साल में यह बढ़कर तीन हजार अरब डॉलर हो गई। शाह ने छात्रों से कहा, झूठे प्रचार से भ्रमित न हों। भारत जब पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा तो सबसे अधिक फायदा आप लोगों को होगा। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह के कर्नाटक के दौरे के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होगी: येदियुरप्पा

All the updates here:

अन्य न्यूज़