सिसोदिया के आरोप पर बोले असम के CM- उपदेश देना बंद करो, जल्द गुवाहाटी में मिलते हैं

Assam CM
ANI
अंकित सिंह । Jun 4 2022 5:37PM

सिसोदिया के आरोप पर हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश 100 से अधिक वर्षों में सबसे भीषण महामारी का सामना कर रहा था, असम के पास शायद ही कोई पीपीई किट हो। मेरी पत्नी ने आगे आने और जीवन बचाने के लिए सरकार को लगभग 1500 मुफ्त दान करने का साहस किया।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर बड़ा आरोप लगाया है। अब इसके बाद हिमंत बिस्व सरमा ने भी सिसोदिया पर पलटवार किया है। हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट कर सिसोदिया को नसीहत भी दी है। अपने ट्वीट में हिमंत बिस्व सरमा ने लिखा कि उपदेश देना बंद करो और मैं जल्द ही आपको गुवाहाटी में देखूंगा क्योंकि आप आपराधिक मानहानि का सामना करेंगे। सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने 2020 में अपनी पत्नी और बेटे के बिजनेस पार्टनर की कंपनियों को पीपीई किट के लिए सरकार के आदेश दिए, जब वह (सीएम) तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री थे। एक निर्वाचित सीएम ने इस तरह की भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त है, क्या बीजेपी उन्हें सलाखों के पीछे रखेगी? 

इसे भी पढ़ें: सिसोदिया को फंसाने के लिए तीन साल पुराने मामले को उठाने की साजिश : आप

सिसोदिया के आरोप पर हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश 100 से अधिक वर्षों में सबसे भीषण महामारी का सामना कर रहा था, असम के पास शायद ही कोई पीपीई किट हो। मेरी पत्नी ने आगे आने और जीवन बचाने के लिए सरकार को लगभग 1500 मुफ्त दान करने का साहस किया। उसने एक पैसा भी नहीं लिया। हिमंत ने आगे लिखा कि आप मिस्टर मनीष सिसोदिया ने उस समय बिल्कुल अलग पक्ष दिखाया था। आपने दिल्ली में फंसे असमिया लोगों की मदद के लिए मेरे कई कॉल्स को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि मैं एक उदाहरण कभी नहीं भूल सकता जब मुझे दिल्ली के मुर्दाघर से एक असमिया कोविड पीड़ित का शव लेने के लिए सिर्फ 7 दिन इंतजार करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया ने हिमंत बिस्वा सरमा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, भाजपा से पूछा- क्या अपने मुख्यमंत्री को जेल में डालेंगे या नहीं ?

सिसोदिया ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि घटना साल 2020 की है, जब पूरे देश में कोविड फैला हुआ था। उस वक्त हिमंत बिस्वा सरमा असम के स्वास्थ्य मंत्री थे। उन्होंने अपने स्वास्थ्य विभाग से पीपीई किट खरीदने के ठेके जारी करने के लिए कहा। इमरजेंसी के वक्त बिना टेंडर के ठेके होते हैं, उसमें हम यह नहीं मानते हैं कि कुछ गलत किया होगा लेकिन यह ठेके दिए किसको गए और कितने रेट में दिए गए ? इसमें भ्रष्टाचार है। मनीष सिसोदिया ने अपने वक्तव्य में बार-बार हिमंत बिस्वा सरमा का नाम लेते हुए कहा कि भाजपा के बड़े नेता ने यह ठेके अपनी पत्नी की कंपनी और अपने बेटे के पाटर्नर की कंपनी को पीपीई किट खरीदने के ठेके दिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़