बीजेपी का ममता सरकार पर आरोप, राज्य की पुलिस ने 'लुंगी वाहिनी’ के सामने कर दिया आत्मसमर्पण

bjp

दिलीप घोष ने दावा किया कि पुलिस द्वारा लुंगी पहनने वाले लोगों के एक समूह के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है।

कोलकाता। भाजपा ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस सरकार पर पश्चिम बंगाल को देश-विरोधी केंद्र के रूप में बदलने का आरोप लगाया और दावा किया कि उसने पुलिस द्वारा लुंगी पहनने वाले लोगों के एक समूह के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है। 

इसे भी पढ़ें: निजी अस्पतालों से बोलीं सीएम ममता, कोविड-19 के रोगियों के इलाज से नहीं करें इंकार

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष मंगलवार को हावड़ा जिले के अल्पसंख्यक बहुल तिकियापाड़ा क्षेत्र में लॉकडाउन को लागू करने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों पर भीड़ के हमले का जिक्र कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की। इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए, तृणमूल ने कहा कि भगवा पार्टी को सांप्रदायिक राजनीति में लिप्त नहीं होना चाहिए जब राज्य और देश संकट से गुजर रहे है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़