एक चुनाव खत्म, अगले की तैयारी में जुटी भाजपा, जेपी नड्डा-अमित शाह ने इस राज्य के लिए बनाई रणनीति

JP Nadda and Amit Shah
ANI
अंकित सिंह । Feb 28 2023 4:23PM

भाजपा तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की सरकार के खिलाफ जमीनी लड़ाई लड़ रही है। इसके अलावा भाजपा की ओर से दिल्ली शराब घोटाले मामले में केसीआर की बेटी कविता का नाम आने के बाद से भी इस मुद्दे को तेलंगाना में खूब तूल दिया जा रहा है।

त्रिपुरा नगालैंड और मेघालय में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम गुरुवार को आएंगे। इन राज्यों में अपनी ताकत दिखाने के बाद भाजपा अपनी अगली रणनीति की तरफ बढ़ चुकी है। तेलंगाना में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी तैयारियों में जुट गई है। भाजपा लगातार तेलंगाना में अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में आज तेलंगाना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह की मौजूदगी में एक बड़ी बैठक हुई है। यह बैठक के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आवास पर हुई। इस बैठक में तेलंगाना इकाई के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस बैठक में तेलंगाना में होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई है तथा पार्टी के अभियान को किस तरीके से धार देनी है, इस पर भी चर्चा हुई है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें: Delhi: केजरीवाल सरकार पर भाजपा का निशाना, सिसोदिया ने दिल्ली को नशे की नगरी बना दिया

भाजपा तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की सरकार के खिलाफ जमीनी लड़ाई लड़ रही है। इसके अलावा भाजपा की ओर से दिल्ली शराब घोटाले मामले में केसीआर की बेटी कविता का नाम आने के बाद से भी इस मुद्दे को तेलंगाना में खूब तूल दिया जा रहा है। भाजपा को इस बात की भी आशंका है कि के चंद्रशेखर राव प्लान के तहत विधानसभा चुनाव पहले करा सकते हैं। इसलिए पार्टी अभी सही वहां संगठन पर विशेष ध्यान दे रही है। 28 फरवरी तक तेलंगाना में पार्टी की ओर से कई बड़े लक्ष्य तय किया गया था। उन लक्ष्यों की पूर्ति कितनी हो पाई है ,इसको लेकर भी आज के बैठक में चर्चा हुई है। इस बैठक में पार्टी के प्रभारी महासचिव सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी प्रदेश अध्यक्ष संजय बांडी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: Sisodia की गिरफ्तारी पर गौतम गंभीर का तंज, बोले- यह भारत में पहली बार होगा जब कोई शिक्षा मंत्री तिहाड़ जेल जाएगा

लोकसभा सांसद कुमार राज्य में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार को निशाना बनाने के लिए एक पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। यह बैठक सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद हो रही है। भाजपा ने दावा किया है कि बीआरएस सांसद के कविता भी इस घोटाले में शामिल हैं। सीबीआई ने इस मामले में हैदराबाद के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कविता के साथ उसके संबंध हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़