ग्वालियर और मुंबई के बीच उड़ेगा भर सकता है बोइंग विमान, नए टर्मिनल के लिए तैयारियाँ शुरू

Boeing aircraft
दिनेश शुक्ल । Jan 2 2021 6:57PM

सांसद शेजवलकर ने बैठक में भरोसा दिलाया कि वे इस संबंध में केन्द्रीय नागरिक उड्यन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखेंगे। साथ ही उनसे व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क कर यह आग्रह करेंगे कि विमानतल अथॉरिटी की प्लानिंग डाईरेक्ट्रेट की टीम को ग्वालियर भेंजे और सर्वे कराएं कि नई टर्मिनल इमारत के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता है।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जल्द ही बोइंग विमान सेवा शुरू हो सकती है।अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसकी शुरुआत ग्वालियर से मुंबई के बीच होगी। नए साल के पहले दिन शुक्रवार को ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने विमानतल पर नई टर्मिनल इमारत बनाने के लिए विमानतल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसके बाद माना जा रहा है कि महाराजपुरा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल से जल्द ही 180 सीटर बोइंग विमान उड़ान भरेगा।

इसे भी पढ़ें: पुलिस थाने में उपद्रव करने वाले 125 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

ग्वालियर के महाराजपुरा विमानतल पर चल रहे विकास कार्यों और बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए विमानतल के विस्तार पर बैठक में चर्चा हुई। यहां बता दें कि वर्तमान में कोलकाता, बैंगलोर, हैदरबाद और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा है। लेकिन जगह कम होने से अन्य जगहों के लिए हवाई सेवा शुरू नहीं हो पा रही है। इसके लिए नई टर्मिनल इमारत की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: भोपाल में कोविड वैक्सीनेशन का ड्राय रन शुरू

सांसद शेजवलकर ने बैठक में भरोसा दिलाया कि वे इस संबंध में केन्द्रीय नागरिक उड्यन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखेंगे। साथ ही उनसे व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क कर यह आग्रह करेंगे कि विमानतल अथॉरिटी की प्लानिंग डाईरेक्ट्रेट की टीम को ग्वालियर भेंजे और सर्वे कराएं कि नई टर्मिनल इमारत के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता है। इसके बाद राज्य शासन से भूमि आवंटन कराने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बताया गया कि मुम्बई के लिए बड़ा एयर क्राफ्ट चलेगा, जिसकी क्षमता 180 यात्रियों की होगी। इसके लिए एयरफोर्स और विमानतल के मध्य का द्वार चौड़ा करना होगा। इस संबंध में एयरफोर्स से बात चल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़