चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश के लापता युवक को भारतीय सेना को सौंपा, किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

Arunachal Pradesh
प्रतिरूप फोटो

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि चीनी पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंप दिया है। मेडिकल जांच सहित उचित प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। दरअसल, मिराम तारोन सियांग जिले से 18 जनवरी को लापता हो गया था। जिसके बाद भारतीय सेना ने चीनी सेना से संपर्क किया था।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए 19 वर्षीय मिराम तारोन को पड़ोसी मुल्क चीन ने गुरुवार को भारतीय सेना को सौंप दिया है। आपको बता दें कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अरुणाचल प्रदेश के वाचा दमाई में मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंप दिया। दरअसल, मिराम तारोन सियांग जिले से 18 जनवरी को लापता हो गया था। जिसके बाद भारतीय सेना ने चीनी सेना से संपर्क किया था और उस वक्त पता चला था कि मिराम तारोन गलती से चीनी क्षेत्र में दाखिल हो गया था जिसके बाद पीएलए ने उसे हिरासत में ले लिया था। 

इसे भी पढ़ें: चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश के लापता लड़के का लगाया पता, भारतीय सेना लगातार कर रही संपर्क 

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि चीनी पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंप दिया है। मेडिकल जांच सहित उचित प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल से किशोर के अपहरण पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री, देश को जवाब दें: कांग्रेस

पहले भी लापता हो चुके हैं युवक

पीएलए ने सितंबर 2020 में अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले से पांच युवकों का अपहरण कर लिया था और लगभग एक सप्ताह के बाद उन्हें रिहा कर दिया था। हालांकि ताजा मामला ऐसे समय का है जब पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़