PM Modi Rajasthan Rally | 'कांग्रेस को हटाना है, बीजेपी को ही लाना है': पीएम मोदी ने की राजस्थान के लोगों से अपील

Modi
ANI
रेनू तिवारी । Nov 18 2023 5:11PM

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकने और राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार लाने का आग्रह करते हुए कहा, कांग्रेस को हटाना है, भाजपा को ही लाना है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकने और राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार लाने का आग्रह करते हुए कहा, "कांग्रेस को हटाना है, भाजपा को ही लाना है"। राज्य में 25 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। राजस्थान के नागौर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "नागौर, मारवाड़ का निर्णय स्पष्ट है - कांग्रेस को हटाना है, बीजेपी को ही लाना है। हमने अभी दिवाली मनाई। हमने देखा है कि महिलाएं घर को साफ-सुथरा रखती हैं।" साल भर दिवाली पर घर का कोना-कोना साफ करते हैं... इन चुनावों में हमें महिलाओं से सीखने की जरूरत है। हमें भी ऐसी 'सफाई' करनी है कि कांग्रेस कोने-कोने में भी न रहे... राजस्थान, ये 'सफाई' तो करनी ही पड़ेगी।''

इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शन‍िवार को कहा कि जहां-जहां कांग्रेस आती है वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं और कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है। मोदी ने भरतपुर में पार्टी की विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस जहां-जहां आती है वहां-वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है। कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। चाहे इसमें आपका जीवन तक दांव में क्यों ना लगाना पड़े।’’ मोदी ने कहा, ‘‘एक तरफ तो भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है, दूसरी तरफ राजस्थान में बीते पांच वर्ष में क्या हुआ? पांच साल में जो बर्बादी हुई उसके लिए जिम्मेदार कौन है? ...यहां कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया। इसलिए राजस्थान कह रहा है- जादूगर जी कोनी मिले वोट जी (वोट नहीं मिलेंगे)।’’

इसे भी पढ़ें: Deepfake Videos को लेकर राजनीति हुई तेज, PM के बयान पर Congress और Shivsena UBT ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राज्य में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और कहा, अगर राजस्थान में बीजेपी की सरकार होती तो अब तक 'हर घर नल योजना' हर घर तक पहुंच गई होती... पांच साल पहले, जब थी राजस्थान में वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में भाजपा की सरकार, विकास दिख रहा है...अब राजस्थान भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ अपराध, साइबर अपराध में सबसे आगे और नंबर वन है...''

इसे भी पढ़ें: युद्ध के बीच इजरायल ने अचानक भारत से कर दी ये क्या मांग, अब क्या करेंगे पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर मुसलमानों का हक है और पीएम मोदी कहते हैं कि देश के संसाधनों पर हक सबसे पहले गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को जाता है...कांग्रेस समस्याएं और नई-नई समस्याएं देती है पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत समाधान ढूंढता है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी चुनावी राज्य के जोधपुर क्षेत्र में लोगों को संबोधित किया और कहा, "महिला सशक्तिकरण के लिए, हम प्रति गैस सिलेंडर 450 रुपये की सब्सिडी देने का प्रयास करेंगे। नवजात बच्चियों को 2 लाख रुपये का बांड मिलेगा। 2वीं कक्षा के बाद मेधावी छात्राओं को स्कूटर मिलेगा... हम पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, मध्याह्न भोजन, खनन और उर्वरक में घोटाला करने वालों के खिलाफ जांच के लिए एक विशेष जांच दल बनाएंगे। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे जेल भेजा जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़