भाजपा नेता पर लगाए आर्थिक दंड को लेकर कांग्रेस के नेता और मंत्री खड़े हुए प्रशासन के खिलाफ

congress-leaders-and-ministers-stand-against-the-administration-for-economic-punishment-imposed-on-bjp-leader
दिनेश शुक्ल । Aug 26 2019 5:58PM

मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री और भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि प्रजातंत्र में आंदोलन नहीं होगा तो क्या होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक से वसूली रोकने के लिए वह मुख्यमंत्री कमलनाथ से अपील करेंगे।वही विधि एवं विधायी तथा प्रभारी जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा सहित युवक कांग्रेस के अध्यक्ष तथा विधायक कुणाल चौधरी भी पूर्व भाजपा विधायक के समर्थन में उतर आए हैं।

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और घेराव को लेकर पुलिस ने पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष भोपाल और पूर्व विधायक रहे सुरेंद्र नाथ सिंह पर लगाए गए अर्थदंड को लेकर कांग्रेस के मंत्रियों, विधायक सहित नेताओ ने अपनी ही सरकार के पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कमलनाथ सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भोपाल में चौतरफा घेराव और प्रदर्शन किया था। जिसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने पूर्व विधायक पर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचने को लेकर 23 लाख 76 हजार रुपए का जुर्माना भरने का नोटिस दिया है। जिसको लेकर अब खुद कमलनाथ सरकार के मंत्री पूर्व भाजपा विधायक के पक्ष में खड़े हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: मप्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री बोले, हमारी सरकार आने के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध उत्खनन

मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री और भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि प्रजातंत्र में आंदोलन नहीं होगा तो क्या होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक से वसूली रोकने के लिए वह मुख्यमंत्री कमलनाथ से अपील करेंगे।वही विधि एवं विधायी तथा प्रभारी जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा सहित युवक कांग्रेस के अध्यक्ष तथा विधायक कुणाल चौधरी भी पूर्व भाजपा विधायक के समर्थन में उतर आए हैं। जहां मंत्री पीसी शर्मा ने कहा की धरना प्रदर्शन पर जुर्माना लगाना सही नहीं है, इस पर विचार किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मेधा पाटकर ने अनिश्चितकालीन ‘सत्याग्रह’ आंदोलन किया शुरु

उन्होंने इस बारे में कलेक्टर से भी बात की है। मंत्री ने कहा कि राजनीति में धरना प्रदर्शन नैसर्गिक प्रक्रिया है। तो दूसरी ओर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के समर्थन में कहा कि लोकतंत्र में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई को गलत बताया और इस पूरे मामले को सीएम कमलनाथ के संज्ञान में लाने की बात भी कही। विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में प्रदर्शन नहीं होंगे तो लोग अपनी बात कैसे रखेंगे।कुल मिलाकर देखा जाए तो पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह पर जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जुर्माना लगाए जाने की खिलाफत शुरू हो गई है। जिसको लेकर खुद सत्ता पक्ष के नेता और मंत्री भाजपा के पूर्व विधायक के साथ खड़े नजर आ रहे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़