बंगाल में अमित शाह ने राष्ट्रपति शासन वाली मांग को किया खारिज, नेताओं से बोले- संघर्ष करें, सत्ता में आएं

amit shah
ANI
अंकित सिंह । May 7 2022 11:05AM

अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन वाली मांग को भी अनुचित करार दिया। इसका मतलब साफ है कि भाजपा नेताओं की ओर से बंगाल में जिस राष्ट्रपति शासन की लगातार मांग की जा रही है, उसे उन्होंने खारिज कर दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह 2 दिनों के बंगाल दौरे पर थे। अमित शाह का यह बंगाल दौरा ऐसे समय में हो रहा था, जब पार्टी के अंदर लगातार उथल-पुथल मची हुई है। कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं जबकि कई नाराज बताए जा रहे हैं। इन सबके बीच अमित शाह ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरने की कोशिश की। अमित शाह का यह दौरा 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी बेहद महत्वपूर्ण था। इस दौरान अमित शाह ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी की। इस बैठक में अमित शाह ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्हें गुरु मंत्र भी दिया।

इसे भी पढ़ें: दीदी से निपटने के लिए दादा का सहारा ले सकती है भाजपा ! अमित शाह ने सौरव गांगुली के आवास पर किया रात्रिभोज

इसी बैठक में अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन वाली मांग को भी अनुचित करार दिया। इसका मतलब साफ है कि भाजपा नेताओं की ओर से बंगाल में जिस राष्ट्रपति शासन की लगातार मांग की जा रही है, उसे उन्होंने खारिज कर दिया। अपने बयान में अमित शाह ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार से लड़ने का यह उचित तरीका नहीं है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, अमित शाह ने कहा है कि पार्टी अपने संगठन के बल पर ही आगे बढ़ेगी। पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: 'हमारी संस्कृति को कोई नहीं मिटा सकता', विक्टोरिया मेमोरियल में अमित शाह बोले- शक्ति की पूजा है दुर्गा पूजा

अमित शाह ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को दूसरे राज्यों का भी उदाहरण दिया जहां कई वर्षों तक विपक्ष के रूप में मेहनत के बाद भाजपा सत्ता में आयी। उन्होंने कहा कि शाह ने सलाह दी कि जब पार्टी विपक्ष में होती है तो उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और पार्टी को उन चुनौतियों का सामना करना ही होगा। इसके साथ ही काशीपुर में भाजयुमो के कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की मौत को ‘‘राजनीतिक हत्या’’ बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से इसकी जांच कराने की मांग की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़