खत्म होने का नाम नहीं ले रहा Hijab विवाद ! 6 छात्राएं क्लास में हिजाब पहनकर शामिल होने की कर रही थी जिद, कॉलेज ने किया संस्पेंड

Hijab
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ स्थित उपिनांगड़ी पीयू कॉलेज की 6 छात्राएं हिजाब पहनकर क्लास में शामिल होने की जिद कर रही थी। शिक्षकों ने छात्राओं को काफी समझाया लेकिन छात्राएं बिना हिजाब पहने क्लास में शामिल होने के लिए तैयार ही नहीं थी। ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई की।

बेंगलुरू। हिजाब विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से कर्नाटक में कुछ छात्राओं ने हिजाब पहनकर क्लास में शामिल होने की जिद की। जिसको लेकर उन्हें संस्पेंड कर दिया गया। आपको बता दें कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ स्थित उपिनांगड़ी पीयू कॉलेज की 6 छात्राएं हिजाब पहनकर क्लास में शामिल होने की जिद कर रही थी। शिक्षकों ने छात्राओं को काफी समझाया लेकिन छात्राएं बिना हिजाब पहने क्लास में शामिल होने के लिए तैयार ही नहीं थी। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व मंत्री ईश्वरप्पा का दावा, RSS का झंडा एक दिन देश का राष्ट्रीय ध्वज बनेगा 

कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को काफी ज्यादा समझाया। इसके बाद भी वो मानने को तैयार नहीं थीं। ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई की। इस मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन ने एक बैठक की। इसके बाद छात्राओं को संस्पेंड कर दिया गया। इतना ही नहीं कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को हाईकोर्ट का फैसला भी समझाया, लेकिन छात्राएं अपनी जिद में अड़ी रहीं। 

इसे भी पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत के मुंह पर फेंकी गई स्याही, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हुआ बवाल 

क्या था हाई कोर्ट का आदेश ?

हाई कोर्ट ने कहा था कि हिजाब इस्लाम में जरूरी धार्मिक प्रथा नहीं है। हाई कोर्ट ने 129 पन्नों के आदेश में कहा था कि हिजाब इस्लाम में जरूरी धार्मिक प्रथा नहीं है और परिसर में शांति, सद्भभावना एवं लोक व्यवस्था को बाधित करने वाले किसी भी तरह के कपड़े पर रोक लगाने के कर्नाटक सरकार के आदेश को बरकरार रखा। इस दौरान हाई कोर्ट ने क्लास में हिजाब पहनने की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली मुस्लिम छात्राओं की याचिकाएं को खारिज कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़