MP में जारी सियासी संकट के बीच 5 दिन बाद भोपाल लौटे भाजपा विधायक

भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के विधायक हरियाणा के रिजॉर्ट में पांच दिन बिताने के बाद रविवार देर रात एक चार्टर्ड विमान में भोपाल लौट आए। प्रदेश भाजपा प्रमुख वी. डी. शर्मा और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने अन्य नेताओं के साथ इन विधायकों का स्वागत किया।
भोपाल। भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के विधायक हरियाणा के रिजॉर्ट में पांच दिन बिताने के बाद रविवार देर रात एक चार्टर्ड विमान में भोपाल लौट आए। मध्य प्रदेश में राजनीतिक संकट उत्पन्न होने के बीच पार्टी अपने विधायकों को एकजुट रखने के प्रयास में उन्हें 10 मार्च को मानेसर के रिजॉर्ट ले गई थी। ये विधायक रविवार देर रात करीब दो बजे भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर उतरे। प्रदेश भाजपा प्रमुख वी. डी. शर्मा और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने अन्य नेताओं के साथ इन विधायकों का स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस के लिए बजी खतरे की घंटी, 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि विधायकों को एक होटल में ले जाया गया है। जयपुर के दो रिजॉर्ट में ठहरे कांग्रेस के विधायक भी रविवार को भोपाल लौट आए थे और उन्हें विधानसभा से करीब एक किलोमीटर दूर एमपी नगर इलाके में होटल कोर्टयॉर्ड मेरियट में ठहराया गया है। पिछले हफ्ते 22 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन उनके (राज्यपाल) अभिभाषण के बाद विश्वास मत कराने का निर्देश दिया था।
Madhya Pradesh BJP MLAs, who were staying at ITC Grand Bharat Hotel in Gurugram (Haryana) arrive at Bhopal Airport, via Delhi. BJP State President VD Sharma also present. pic.twitter.com/foCPNMLDC9
— ANI (@ANI) March 15, 2020
इसे भी देखें: कमलनाथ को करना होगा विश्वास मत हासिल
अन्य न्यूज़












