शिंदे-फडणवीस के सत्ता के भूखे रवैये से महाराष्ट्र अनाथ: कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे

Eknath Shinde
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि शिंदे-फडणवीस के सत्ता के भूखे रवैये से महाराष्ट्र की स्थिति अनाथ जैसी हो गई है, क्योंकि राज्य में सरकार का कोई अस्तित्व नहीं है। लोंढे ने कहा कि राज्य की जनता बारिश से बेहाल है। नदियां उफान पर हैं। ऐसे में लोगों को तत्काल मदद की जरूरत है।

मुंबई। प्रदेश में शिंदे-फडणवीस सरकार को शपथ लिए 15 दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है। राज्य में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के दोपहिया वाहन की सरकार चल रही है। भारी बारिश ने राज्य को तबाह कर दिया है, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए हैं और लाखों हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। इसके बावजूद सरकार गायब है। राज्य की शिंदे सरकार पर यह हमला महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने साधा है। उन्होंने कहा कि शिंदे-फडणवीस के सत्ता के भूखे रवैये से महाराष्ट्र की स्थिति अनाथ जैसी हो गई है, क्योंकि राज्य में सरकार का कोई अस्तित्व नहीं है।

इसे भी पढ़ें: महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों पर समय से ध्यान दें सरकार, नहीं तो स्थिति विस्फोटक हो जाएगी: कांग्रेस नेता 

इस मुद्दे पर आगे बोलते हुए अतुल लोंढे ने कहा कि हालांकि राज्य में बड़े राजनीतिक ड्रामे के बाद बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनी है , लेकिन अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ। सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनके पास कोई विभाग नहीं है । मुख्यमंत्री कार्यालय में भी अभी प्रशासन की व्यवस्था नहीं है। पिछले 15 दिनों में शिंदे और फडणवीस की सरकार सिर्फ महाविकास आघाडी सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को रद्द कर पुरानी भाजपा सरकार के फैसले को आगे बढ़ाने का काम कर रही है ।

लोंढे ने कहा कि नई सरकार ने शपथ लेने के बाद राज्य में किसानों, श्रमिकों और आम जनता के मुद्दों को हल करने की जगह मुंबईकरों के जीवन और पर्यावरण को खतरे में डालते हुए गोरेगांव के आरे कॉलोनी में मेट्रो कार शेड बनाने का फैसला किया। वहीं सरपंच और मेयर को सीधे चुनने का फैसला किया गया है। अतुल लोंढे ने कहा कि नई सरकार सिर्फ माविआ सरकार के फैसलों को रद्द कर अपने एजेंडा को लागू करने का काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अतुल लोंढे ने भाजपा के नेतृत्व वाली शिंदे सरकार को बताया असंवैधानिक 

अतुल लोंढे ने कहा कि राज्य की जनता बारिश से बेहाल है. नदियां उफान पर हैं। ऐसे में लोगों को तत्काल मदद की जरूरत है लेकिन सीएम का कैमरा, एक्शन और वीडियो टेप में फंसा हुआ नजर आ रहा है। जो लोग सत्ता से बाहर थे वे ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को जल्द हल करने की बात करते थे । अब वे सत्ता में आ गए हैं लेकिन अदालत में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को मज़बूती से पेश नहीं कर पाए हैं। महाराष्ट्र की आघाडी सरकार को मध्य प्रदेश पैटर्न का हवाला देने वाले नेता भी खामोश हैं। अतुल लोंढे ने कहा कि राज्य में मौजूदा हालात 'अंधेर नगरी, चौपट राजा' जैसी हो गई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़