व्हीलचेयर पर किया ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार, चोट लगने के बाद पहली बार सड़क पर उतरीं

Mamata Banerjee campaigned in wheelchair
रेनू तिवारी । Mar 14 2021 2:59PM

नंदीग्राम में चोटिल होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्होंने दो दिन बाद छुट्टी ले ली है। पैर में चोट लगने के बाद भी ममता बनर्जी चुनावी मैदान में खड़ी हैं।

नंदीग्राम में चोटिल होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्होंने दो दिन बाद छुट्टी ले ली है। पैर में चोट लगने के बाद भी ममता बनर्जी चुनावी मैदान में खड़ी हैं। ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने के कुछ दिन बाद कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की चुनाव रैली में व्हीलचेयर पर पहुंचीं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को गांधी भारती से हजरा के लिए व्हीलचेयर पर एक रोड शो कर रही हैं। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा हम साहस के साथ लड़ना जारी रखेंगे। मुझे अब भी बहुत दर्द है, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों का दर्द मुझे भी बड़ा है।

इसे भी पढ़ें: ‘नंदीग्राम’ पर संग्राम! भाजपा के शुभेंदु अधिकारी का ममता बनर्जी पर तीखा हमला 

बंगाल ममता नंदीग्राम दिवस ‘शहीदों’ के सम्मान में नंदीग्राम में बंगाल विरोधी ताकतों से लड़ने का फैसला किया। ममता बनर्जी कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में 2007 में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए आंदोलनकारियों को रविवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने ‘शहीदों’ के सम्मान में इस निर्वाचन क्षेत्र में ‘बंगाल विरोधी’ ताकतों से लड़ने का फैसला किया है। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कहा- दूसरों पर आरोप लगाने वाले स्वयं संघीकेट से संचालित 

ममता बनर्जी की नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोट लगने की घटना अब न केवल पोल-बाउंड पश्चिम बंगाल बल्कि पूरे भारत में चर्चा का विषय बन गई है। ठीक यही तृणमूल कांग्रेस चाहती है।

बुधवार शाम को नंदीग्राम के बिरुलिया बाज़ार में प्रचार करते हुए, ममता ने आरोप लगाया कि कुछ 4-5 लोगों ने उन्हें कार के अंदर धकेल दिया और उनके पैर पर दरवाज़ा पटक दिया जिससे उन्हें चोटें आईं। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने एक हमले के आरोपों का खंडन किया और कहा कि कार के अंदर घुसते समय तृणमूल सुप्रीमो ने उनका बायां पैर घायल कर दिया। भाजपा और कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने यह भी सवाल उठाया है कि दर्जनों सुरक्षाकर्मियों के साथ ममता पर हमला कैसे किया जा सकता है।

चुनाव आयोग ने कहा कि पिछले सप्ताह नंदीग्राम की यात्रा के दौरान बनर्जी पर किसी भी हमले का कोई सबूत नहीं था। दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार से असम और पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शाह असम के मार्गारीटा और नाज़िरा में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। वह अगले पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे, जहां वह शाम को खड़गपुर में एक रोड शो करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़