नई सरकार में मनीष सिसोदिया ही होंगे डिप्टी CM, चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान

रविंद केजरीवाल ने कहा कि जनसभा में उपस्थित जनता ने साफ़ कर दिया है कि वो 5 फ़रवरी को झाड़ू का बटन दबाकर दिल्ली को बर्बाद करने की साज़िश रचने वाली बीजेपी को करारा सबक सिखाएगी और ‘शिक्षा क्रांति के जनक’ मनीष सिसोदिया जी को ही जिताएगी।
दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होने हैं। दिल्ली की सभा 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। हरेक पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल ने जंगपुरा विधानसभा से आप के उम्मीदवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने जंगपुरा में प्रचार के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी की नई सरकार में मनीष सिसोदिया ही डिप्टी सीएम होंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनसभा में उपस्थित जनता ने साफ़ कर दिया है कि वो 5 फ़रवरी को झाड़ू का बटन दबाकर दिल्ली को बर्बाद करने की साज़िश रचने वाली बीजेपी को करारा सबक सिखाएगी और ‘शिक्षा क्रांति के जनक’ मनीष सिसोदिया जी को ही जिताएगी।
इसे भी पढ़ें: कैलेंडर में छुपा कर वोटरों को पैसे बांट रहे हैं AAP वर्कर? दिल्ली BJP ने किया वीडियो जारी
जनसभा को संबोधित करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस-जिस को जीरो बिजली का बिल चाहिए, वे आप को वोट दें और जिसको महंगी बिजली का बिल चाहिए वे भाजपा को वोट दें। भाजपा ने घोषणा कर दिया है कि अगर उनकी सरकार आई तो वे जीरो बिजली के बिल, बिजली पर सब्सिडी बंद कर देंगे... वे मुफ्त बिजली के खिलाफ हैं। पूरे देश में सिर्फ़ दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलती है, BJP की 20 राज्यों में सरकार है, एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं मिलती। अगर गलती से कमल का बटन दबा दिया तो आपकी बिजली गुल हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: 8 तारीख को होगा केजरीवाल के कुशासन का अंत, नरेला में बोले अमित शाह- आप-दा' मुक्त हो जाएगी दिल्ली
केजरीवाल ने कल्याणकारी योजनाओं को ‘रेवड़ी’ बताने के लिए भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा मध्यम वर्ग में अपराध बोध पैदा करने की कोशिश कर रही है, जबकि बड़े कारोबारियों को भारी छूट दी जा रही है। उन्होंने सवाल किया कि जब भाजपा अपने दोस्तों के हजारों करोड़ रुपये के कर्ज माफ करती है, तो क्या यह रेवड़ी नहीं है? दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होंगे और मतगणना आठ फरवरी को होगी।
अन्य न्यूज़












