मोदी की वजह से हुई राफेल में देरी, रेड्डी बोले- वार्ता के अंतिम चरण में थी UPA सरकार

modi-govt-delayed-rafale-deal-reddy
[email protected] । Mar 8 2019 8:22AM

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एस जयपाल रेड्डी ने कहा कि राफेल में (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी की वजह से देरी हुई। मनमोहन सिंह सरकार में बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गयी थी।

हैदराबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एस जयपाल रेड्डी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राफेल सौदे की बातचीत संप्रग शासन के दौरान आखिरी चरण में पहुंची थी लेकिन मोदी सरकार ने उसमें देरी कर दी। रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि राफेल में (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी की वजह से देरी हुई। मनमोहन सिंह सरकार में बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गयी थी। मार्च, 2014 में बातचीत करीब पूरी हो चुकी थी। तब चुनाव आ गया। तब आपने (मोदी ने) मई में सत्ता संभाला। आपने उसमें चार साल की देरी क्यों की। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी पर निशाना साधकर राहुल गांधी ध्यान बांटने का प्रयास कर रहे हैं: भाजपा

इसी के साथ आगे कहा कि संप्रग सरकार की ओर से कोई विलंब नहीं हुआ। रेड्डी से मोदी के इस आरोप के बारे में पूछा गया था कि राफेल सौदे में कांग्रेस की वजह से देरी हुई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़