दिल्ली में सुबह छाया कोहरा, वायु गुणवत्ता में हो रहा सुधार

morning-fog-in-delhi-improvement-in-air-quality
[email protected] । Nov 30 2019 1:41PM

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो-तीन दिनों में बारिश और हवा की अनुकूल गति के कारण हवा की गुणवत्ता लगभग दो महीने में पहली बार शुक्रवार को संतोषजनक स्तर पर रही।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह कोहरे की चादर छाने के साथ ही न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा।

इसे भी पढ़ें: अब खुलकर सांस ले पाएंगे दिल्लीवासी, वायु गुणवत्ता में काफी सुधार

उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। निजी क्षेत्र की मौसम एजेंसी ‘स्काईमेट’ के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने ट्वीट किया कि पालम में कोहरा इतना गहरा था कि सुबह दृश्यता शून्य थी।

इसे भी पढ़ें: प्रज्ञा के खिलाफ बयान पर राहुल के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की मांग

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एएक्यूआई) 157 रहा। दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो-तीन दिनों में बारिश और हवा की अनुकूल गति के कारण हवा की गुणवत्ता लगभग दो महीने में पहली बार शुक्रवार को संतोषजनक स्तर पर रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़