किसानों के साथ बातचीत से पहले अमित शाह से मिले नरेंद्र सिंह तोमर, एक घंटे तक चली बैठक

narendra singh tomar

बताया जा रहा है कि सरकार की 40 किसान संगठन के साथ बातचीत से पहले अमित शाह के साथ कृषि मंत्री और रेल मंत्री की यह मुलाकात काफी अहम है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ 43 दिन से जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात अमित शाह के आवास पर हुई। बताया जा रहा है कि सरकार की 40 किसान संगठन के साथ बातचीत से पहले अमित शाह के साथ कृषि मंत्री और रेल मंत्री की यह मुलाकात काफी अहम है। बता दें कि यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। जिसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल विज्ञान भवन के लिए निकल गए। 

इसे भी पढ़ें: धरने पर बैठे कांग्रेस नेताओं से मिलीं प्रियंका, बोलीं- कानून को वापस लेने के अलावा कोई समाधान नहीं ! 

वहीं, सरकार और किसानों के बीच आंठवें दौर की वार्ता शुरू हो गई है। जिसमें किसानों की समस्याओं का निदान होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि सरकार ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा लेकिन वह किसानों के हित में संशोधन करने के लिए राजी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़