महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1201 नये मामले, 32 मरीजों की मौत
मंगलवार को महाराष्ट्र के 15 जिलों और 10 नगर निगमों से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। कई जिलों और नगर निगमों में नये मामले एकल अंक में रहे।
मुंबई| महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1201 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,05,051 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हालांकि, कल कोविड-19 के 889 मामले सामने आए थे, जो गत वर्ष पांच मई के बाद सबसे कम आंकड़ा था। कोरोना से मरने वालों की संख्या कल की तुलना में आज 20 बढ़ गई, इस प्रकार आज का मौत का आंकड़ा 32 पर पहुंच गया, जबकि कल यह महज 12 था, जो पिछले 18 माह बाद एक दिन में सबसे कम मौतें थीं।
इसे भी पढ़ें: मादक पदार्थ मामला: मुंबई पुलिस दर्ज कर रही स्वतंत्र गवाह सैल का बयान
अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा अब 1,40,060 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के अस्पतालों से ठीक होकर 1370 मरीज निकले और इस प्रकार कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 64,38,395 हो गयी है।
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी से उबरने की दर 97.48 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि 1,02,048 नयी जांच के साथ महाराष्ट्र में अब तक कोविड नमूनों की जांच का आंकड़ा 6,20,80,203 पर पहुंच गया है।
मंगलवार को महाराष्ट्र के 15 जिलों और 10 नगर निगमों से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। कई जिलों और नगर निगमों में नये मामले एकल अंक में रहे।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मंत्री ने शिक्षा मॉडल को समझने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों का दौरा किया
अन्य न्यूज़