प्रधानमंत्री मोदी ने कभी भी मन की बात का राजनीतिक लाभ के लिये इस्तेमाल नहीं किया: नड्डा

JP Nadda

भाजपा अध्यक्ष ने मोदी के इस महीने के रेडियो कार्यक्रम के एपिसोड को वसंत विहार जोन के मोती बाग में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों के साथ सुना। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

नयी दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं किया और इसके माध्यम से विभिन्न मुद्दों को जिस तरह से पेश किया वह न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि उत्साहजनक भी है।

पार्टी के एक बयान के अनुसार नड्डा ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य मई 2022 तक देश भर के हर बूथ पर लोगों के लिए मन की बात सुनने के लिए कार्यक्रम आयोजित करना है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री और सिंधिया हाथ में गंगाजल लेकर बोलें कि जेवर हवाई अड्डा नहीं बेचेंगे: कांग्रेस

भाजपा अध्यक्ष ने मोदी के इस महीने के रेडियो कार्यक्रम के एपिसोड को वसंत विहार जोन के मोती बाग में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों के साथ सुना। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

नड्डा ने कहा कि पिछले सात वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीतिक लाभ के लिए कभी भी मन की बात का इस्तेमाल नहीं किया।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात (कार्यक्रम) में देश-विदेश की संस्कृति, रीति-रिवाजों, जीवन शैली, प्रदूषण, महिला सशक्तिकरण, खेल और अर्थशास्त्र के मुद्दों को जिस तरह से प्रस्तुत किया है वह न केवल प्रेरणादायक है बल्कि प्रोत्साहित भी करता है और हमें कुछ सिखाता है।

इसे भी पढ़ें: आंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़