PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का दावा, गेट पर ताला लगाकर किया गया नजरबंद, घर के बाहर CRPF तैनात

Mehbooba Mufti
ANI Image

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अपने आवास के दरवाजे पर लगे ताले और सीआरपीएफ वाहन की तस्वीरे पोस्ट की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार अपनी संवेदनहीन नीतियों के जरिए कश्मीरी पंडितों की दशा को और बदतर बनाना चाहती है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को दावा किया कि कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट के परिवार से मिलने से रोकने के लिए मुझे नजरबंद कर दिया गया है। महबूबा मुफ्ती ने अपने आवास के दरवाजे पर लगे ताले और सीआरपीएफ वाहन की तस्वीरे पोस्ट की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार अपनी संवेदनहीन नीतियों के जरिए कश्मीरी पंडितों की दशा को और बदतर बनाना चाहती है।

इसे भी पढ़ें: बाहरियों को वोटिंग अधिकार मामले में भाजपा पर भड़कीं महबूबा, बोलीं- मुल्क के झंडे को भगवा झंडे में लहरा देंगे 

मुझे किया गया नजरबंद

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि भारत सरकार अपनी संवेदनहीन नीतियों के जरिए कश्मीरी पंडितों की दशा को और बदतर बनाना चाहती है। इन नीतियों के चलते उन लोगों की निशाना बनाकर हत्या की गई, जिन्होंने पलायन नहीं करने का फैसला किया। हमें अपने मुख्य दुश्मन के रूप में पेश करने की सोच के तहत मुझे नजरबंद करके रखा गया है।

उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा कि प्रशासन ने चोटीगाम में सुनील कुमार भट के परिवार से मिलने की मेरी कोशिशों पर पानी फेर दिया। वहीं प्रशासन का दावा है कि हमें हमारी सुरक्षा के मद्देनजर बंद किया गया है, जबकि वे खुद घाटी के हर नुक्कड़ पर जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला को किया गया नजरबंद? नेशनल कांफ्रेंस के दावे पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिया यह जवाब 

कश्मीरी पंडित की हत्या

आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह कश्मीरी पंडित समुदाय के चौथे सदस्य जबकि सातवें नागरिक थे, जिनकी एक मई के बाद से आतंकवादियों ने निशाना बनाकर हत्या की। सुनील कुमार भट की हत्या को लेकर घाटी के लोगों में काफी नाराजगी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़