प्रयागराज हिंसा को लेकर UP पुलिस का एक्शन जारी, 40 और उपद्रवियों की पहचान की सार्वजनिक, अब तक 92 की हुई गिरफ्तारी

Prayagraj Violence
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

प्रयागराज में पिछले जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है। प्रयागराज पुलिस ने बुधवार को हिंसा और पत्थरबाजी में शामिल 40 और उपद्रवियों की पहचान की है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में अब तक 13 एफआईआर दर्ज की हैं और इस मामले में 350 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ। प्रयागराज में पिछले जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है। प्रयागराज पुलिस ने बुधवार को हिंसा और पत्थरबाजी में शामिल 40 और उपद्रवियों की पहचान की है। जिनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने 40 और उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और वीडियोज के आधार पर की है। इतना ही नहीं उपद्रवियों की फोटोज को भी सार्वजनिक किया जा चुका है ताकि इनकी गिरफ्तारी की जा सके। 

इसे भी पढ़ें: UP की राह पर आगे बढ़ी झारखंड पुलिस, रांची हिंसा में शामिल पत्थरबाजों का जारी किया पोस्टर, जनता से जुटा रहे जानकारी 

इतना ही नहीं पुलिस ने उपद्रवियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की है। अन्यथा न्यायालय से अनुमति लेकर उपद्रवियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी और पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई भी चल रही है।

नुपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर हुआ था बवाल भाजपा निलंबित नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय नाराज बताया जा रहा था। हालांकि भाजपा ने नुपुर शर्मा के ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। इसके अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। इसके कुछ दिनों बाद पिछले जुमे की नमाज के बाद देश के कई राज्यों में नुपुर शर्मा की टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए, जिन्होंने देखते ही देखते उग्ररूप धारण कर लिया था।

सबसे ज्यादा बवाल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, झारखंड के रांची और पश्चिम बंगाल के हावड़ा में देखने को मिला था। हालांकि उपद्रवियों के खिलाफ तमाम राज्य सरकारों ने सख्ती दिखाई है। लेकिन उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां हुई हैं। 

इसे भी पढ़ें: नुपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन करना प्रवासियों को पड़ा भारी, कुवैत सरकार डिपोर्ट कर भेजेगी भारत 

UP में अबतक 350 लोगों की हुई गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में अब तक 13 एफआईआर दर्ज की हैं और इस मामले में 350 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया था कि प्रदेश के 9 जिलों से 350 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस संबंध में 9 जिलों में 13 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने बताया था कि प्रयागराज में 92, सहारनपुर में 84, हाथरस में 55, आंबेडकर नगर में 41, मुरादाबाद में 40, फिरोजाबाद में 20, अलीगढ़ में 6, जालौन में 5 और लखीमपुर खीरी में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़