बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष का सचिन पायलट ने तुड़वाया उपवास, जानें क्या थी वजह

rajasthan-congress-government-is-committed-to-provide-more-jobs-says-sachin-pilot
[email protected] । Nov 13 2019 11:40AM

राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एसएमएस अस्पताल में बेरोजगार संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव से मुलाकात की और उनका अनशन तुड़वाया।

जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पायलट ने कहा, ‘‘हमारी सरकार का पूरा संकल्प है कि अधिक से अधिक नौकरियां दें ताकि राजस्थान के जो लाखों लोग बेरोजगार हैं, उनको उनकी शिक्षा व योग्यता के आधार पर रोजगार दिला सकें।’’

इसे भी पढ़ें: चुनावों के मद्देनजर पंचायतों के पुनर्गठन का काम पूरा : सचिन पायलट

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण आर्थिक संकट है, अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है और देश व राजस्थान में यही हाल है। पायलट ने कहा, ‘‘राजस्थान में हमारी सरकार का, हमारी पार्टी का एकमात्र लक्ष्य है कि नौजवान कैसे आगे बढ़ सकें, उन्हें रोजगार के अवसर कैसे दिला सकें।’’

इसे भी पढ़ें: फायर अलार्म की वजह से पायलट ने की इमरजेंसी की घोषणा, चेन्नई में उतरा विमान

उन्होंने कहा कि जल्द ही हम बहुत सारी नौकरियां पेश करने वाले हैं, जो बैकलॉग हैं उसको भरना चाहते हैं। पायलट ने यहां एसएमएस अस्पताल में बेरोजगार संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव से मुलाकात की और उनका अनशन तुड़वाया। यादव बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर छह दिन से अनशन पर थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़