शिअद-BJP ने की शराब और बीज घोटाले की स्वतंत्र जांच की मांग

बैठक की अध्यक्षता शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की। इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि बैठक में दोनों दलों के नेताओं ने राज्य में कथित शराब और बीज घोटाले को लेकर राज्य की कांग्रेस नीत सरकार की निन्दा की।
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल और भाजपा ने बृहस्पतिवार को मांग की कि पंजाब में कथित शराब और बीज घोटाले की स्वतंत्र जांच कराई जानी चाहिए। दोनों दलों ने अपनी समन्वय समिति की बैठक में इस संबंध में पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय किया।
इसे भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र, प्रवासियों को राज्य वापस लाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था को कहा
बैठक की अध्यक्षता शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की। इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि बैठक में दोनों दलों के नेताओं ने राज्य में कथित शराब और बीज घोटाले को लेकर राज्य की कांग्रेस नीत सरकार की निन्दा की।
अन्य न्यूज़












