बलरामपुर में दो बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलरामपुर (उप्र)। बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: पंजाब पुलिस मोहाली में हुए धमाके की जांच कर रही है : मुख्यमंत्री भगवंत मान
पुलिस के अनुसार, सोमवार की देर रात बस्ती-उतरौला मार्ग पर हाशिमपारा गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से अखिलेश गुप्ता (25), परमजीत यादव (28) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गुरुदेव त्रिपाठी, अरुण पांडेय और प्रमोद निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह के डिनर के बाद तेज हुई अटकलें, सौरव गांगुली की पत्नी डोना जाएंगी राज्यसभा?
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उतरौला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अन्य न्यूज़












