स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिये अध्यादेश लाना स्वागतयोग्य फैसला: नायडू

venkaiah naidu

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध हिंसा को संज्ञेय और गैर जमानती अपराध बनाने हेतु अध्यादेश लाने का सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोविड 19 संक्रमण के विरुद्ध अभियान में सेवा भाव से जुड़े इन योद्धाओं के विरुद्ध हिंसात्मक हमले हुए है।

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना संकट से निपटने के अभियान में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को हिंसा और प्रताड़ना से बचाने के लिये अध्यादेश लाने के सरकार के फैसले का बृहस्पतिवार को स्वागत करते हुये कहा है कि यह साहसिक निर्णय स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करेगा। नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध हिंसा को संज्ञेय और गैर जमानती अपराध बनाने हेतु अध्यादेश लाने का सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोविड 19 संक्रमण के विरुद्ध अभियान में सेवा भाव से जुड़े इन योद्धाओं के विरुद्ध हिंसात्मक हमले हुए है।’’ 

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा: नरेंद्र मोदी 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा पर संकट पैदा करने वाले हिंसात्मक कार्यों को संज्ञेय और गैरजमानती अपराध की श्रेणी में लाने के लिये अध्यादेश जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। नायडू ने इस फैसले को समय की मांग बताते हुये कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण निर्णय सामयिक है औरहमारे स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी सुरक्षा प्रदान करेगा। अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना जन सेवा कर रहे प्रथम पंक्ति के हमारे योद्धाओं की सुरक्षा, समर्थन और सम्मान हमारा उत्तरदायित्व है।

 इसे भी देखें : Doctors पर हमला करने पर नहीं मिलेगी Bail, सीधे 7 साल तक के लिए जाएंगे Jail

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़