
Odisha में बंगाली मजदूर की हत्या पर भड़कीं Mamata Banerjee, पूछा- क्या बंगाली बोलना अपराध है?
राष्ट्रीयDec 27, 2025 5:45PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा के संबलपुर में मुर्शिदाबाद के एक प्रवासी मजदूर की हत्या की कड़ी निंदा की, इसे भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषी लोगों पर हो रहे क्रूर उत्पीड़न का हिस्सा बताया। उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और हर संभव मदद का वादा करते हुए कहा कि बंगाली बोलना अपराध नहीं हो सकता। इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच के लिए टीम ओडिशा भेजी है।