मेइराबा, उन्नति की नजरें भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिताब पर

all-india-ranking-badminton-tournament
[email protected] । Aug 12 2019 6:35PM

मेसनाम मेइराबा सहित शीर्ष जूनियर खिलाड़ी मंगलवार से यहां ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शुरू हो रही अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। आठ अगस्त तक चलने वाले इस चार लाख रुपये इनामी राशि के टूर्नामेंट के लिए 800 से अधिक प्रविष्ठियां आई हैं।

पंचकूला। मेसनाम मेइराबा सहित शीर्ष जूनियर खिलाड़ी मंगलवार से यहां ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शुरू हो रही अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। आठ अगस्त तक चलने वाले इस चार लाख रुपये इनामी राशि के टूर्नामेंट के लिए 800 से अधिक प्रविष्ठियां आई हैं।

इसे भी पढ़ें: Badminton: चिराग-सात्विक की जोड़ी की नजरें विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने पर

सभी की नजरें मेइराबा पर टिकी होंगी जिन्होंने रूस जूनियर वाइट नाइट्स टूर्नामेंट जीता है और देश के सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ियों में से एक हैं।

इसे भी पढ़ें: विश्व चैम्पियनशिप में आमने सामने हो सकती हैं साइना और सिंधू

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और रूस में आगामी विश्व चैंपियनशिप की भारतीय टीम के चयन के लिए इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर भी विचार किया जाएगा। पुरुष वर्ग में मेइराबा शीर्ष वरीय हैं जबकि महिला वर्ग में उन्नति बिष्ट को शीर्ष वरीयता दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़