विश्व कप में पदक के सूखे को खत्म कर सकता है भारत पर पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाना होगा: दिलीप टिर्की

dilip tirkey
ANI

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने रविवार को कहा कि भारत 48 साल के अंतराल के बाद इस बार विश्व कप में पदक जीत सकता है लेकिन इसके लिये मेजबान टीम को पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाना होगा।

राउरकेला। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने रविवार को कहा कि भारत 48 साल के अंतराल के बाद इस बार विश्व कप में पदक जीत सकता है लेकिन इसके लिये मेजबान टीम को पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाना होगा। भारत ने 1975 के टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने के बाद से विश्व कप में पदक नहीं जीता है लेकिन अपने समय के बेहतरीन डिफेंडर में से एक और पूर्व कप्तान टिर्की ने कहा कि ग्राहम रीड के मार्गदर्शन में भारत स्वदेश में चल रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पोडियम पर जगह बना सकती है। टिर्की ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमने इस बार भारतीय टीम को पदक जीतने के लिए मैदान में उतारा है। हम चाहते हैं कि भारत पदक तालिका में जगह बनाए। वे इस समय काफी अच्छा खेल रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: क्या वनों की रक्षा के प्रति राज्य सरकार अपना रही उदासीन रवैया, क्यों और कैसे खतरे में आई मिजोरम की 16 नदियां?

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आधुनिक हॉकी बहुत बदल गई है। पेनल्टी कॉर्नर बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं। जब आप पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हो तो ज्यादातर समय टीम जीतती है। हमारे पास बहुत अच्छे ड्रैगफ्लिकर हैं और मुझे उम्मीद है कि वे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भारत के लिए पदक जीतेंगे।’’ भारत के लिए सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (412 मैच) खेलने वाले टिर्की ने कहा, ‘‘(कप्तान) हरमनप्रीत सिंह ड्रैगफ्लिकर के रूप में देश के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह हालांकि स्पेन के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि भारत पेनल्टी कॉर्नर में अच्छा प्रदर्शन करेगा।’’ यह पूछने पर कि क्या भारत गत चैम्पियन बेल्जियम और दुनिया की नंबर एक ऑस्ट्रेलिया को हरा सकता है तो उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने (पांच मैचों की) श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी, उन्होंने काफी अच्छा मुकाबला किया।’’ टिर्की ने कहा, ‘‘बेल्जियम भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम में से एक है। लेकिन भारत अब किसी भी दिन दुनिया की किसी भी टीम के को कड़ी टक्कर देने की स्थिति में है।’’

इसे भी पढ़ें: RVM को लेकर ईवीएम की तरह क्यों गढ़ी जा रही है थ्योरी? कांग्रेस सहित 16 विपक्षी दलों का क्यो है विरोध

तीन बार के ओलंपियन टिर्की ने यह भी कहा कि हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) को दोबारा शुरू किया जाएगा और राष्ट्रीय महासंघ इस साल के अंत तक इसे फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘एचआईएल को फिर से शुरू करना मुख्य एजेंडे में है। हम इस साल के अंत तक इसे फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। हम लीग को दीर्घकालिक स्थायी आधार पर आयोजित करने के लिए एक एजेंसी खोजने जा रहे हैं और फ्रेंचाइजी भी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाला विश्व कप भविष्य के प्रमुख टूर्नामेंट के मेजबान देशों के लिए मानदंड स्थापित करेगा। टिर्की ने कहा, ‘‘जब कलिंगा स्टेडियम ने 2018 विश्व कप फाइनल की मेजबानी की तो मुझे लगा कि यह सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम है। लेकिन जब मैंने यहां आकर खुद देखा और कोचों तथा खिलाड़ियों से बात करने के बाद यह (बिरसा मुंडा स्टेडियम) बस शानदार है। मुझे लगता है कि दुनिया में इससे बेहतर कोई स्टेडियम नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बेशक अगर इससे बेहतर स्टेडियम बनता है तो यह हॉकी के लिए अच्छा होगा। कलिंगा स्टेडियम सहित विश्व कप की मेजबानी करने वाले इस दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम के साथ, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह विश्व कप के भविष्य के टूर्नामेंट के लिए मानदंड तय करेगा।’’

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के सौनमारा गांव में पैदा हुए टिर्की ने कहा कि विश्व कप के बाद बिरसा मुंडा स्टेडियम मार्च में प्रो लीग मैचों के अलावा राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षण शिवर तथा घरेलू चैंपियनशिप की मेजबानी कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मार्च में यहां प्रो लीग मैच होंगे, घरेलू चैंपियनशिप और राष्ट्रीय टीमों के लिए एशियाई खेल और ओलंपिक की तैयारी होगी। भारतीय महिला टीम ने प्रो लीग (एफआईएच नेशन्स कप जीतने के बाद) के लिए क्वालीफाई कर लिया है और हम यहां अनुभव टूर्नामेंट करा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़