शॉटगन विश्व कप: कीनान और पृथ्वीराज ने पुरूष ट्रैप क्वालीफिकेशन में बनाई बढ़त

shotgun-world-cup-kynan-chenai-prithviraj-tondaiman-fail-to-qualify-for-men-s-trap-final

भारत के जोरावर सिंह संधू 50 में से 45 स्कोर करके 82वें स्थान पर हैं। महिला वर्ग में शगुन चौधरी 115 का स्कोर करके 35वें स्थान पर है जबकि राजेश्वरी कुमारी 99 स्कोर के साथ 56वें स्थान पर है।

चांगवोन। भारत के कीनान चेनाइ और पृथ्वीराज टोंडाइमैन ने 25 . 25 के दो परफेक्ट स्कोर करके आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में पुरूषों की ट्रैप निशानेबाजी में 109 निशानेबाजों में बढत बना ली है। अभी तीन दौर और बाकी है जिसमें से शीर्ष छह पदक की दौड़ में जायेंगे। 

इसे भी पढ़ें: शॉटगन विश्व कप के फाइनल में प्रवेश करने में नाकाम रही भारतीय टीम

कीनान और पृथ्वीराज के साथ ब्रिटेन और कजाखस्तान के दो निशानेबाज शीर्ष पर है । भारत के जोरावर सिंह संधू 50 में से 45 स्कोर करके 82वें स्थान पर हैं। महिला वर्ग में शगुन चौधरी 115 का स्कोर करके 35वें स्थान पर है जबकि राजेश्वरी कुमारी 99 स्कोर के साथ 56वें स्थान पर है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़