Unlock 5 के 54वां दिन: देश में 16 दिन से रोजाना 50 हजार से कम बनी हुई है संक्रमण के मामलों की संख्या

corona

मंत्रालय ने कहा कि ये आंकड़े काफी महत्व रखते हैं क्योंकि पश्चिमी गोलार्ध के कई देशों में सर्दियों की शुरुआत में संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिली है। देश में कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हुए लोगों की संख्या अब 85,62,641 हो गई है जो उपचाराधीन मरीजों की तुलना में 81,19,155 अधिक है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में पिछले 16 दिन से कोविड-19 के दैनिक रूप से 50 हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि ये आंकड़े काफी महत्व रखते हैं क्योंकि पश्चिमी गोलार्ध के कई देशों में सर्दियों की शुरुआत में संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिली है। देश में कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हुए लोगों की संख्या अब 85,62,641 हो गई है जो उपचाराधीन मरीजों की तुलना में 81,19,155 अधिक है। भारत में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,43,486 है, जो कुल मामलों का 4.85 प्रतिशत है और यह पांच प्रतिशत के आंकड़े से नीचे बनी हुई है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘आठ नवंबर से पिछले 16 दिन से भारत में 50 हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं। इसका काफी महत्व है क्योंकि पश्चिमी गोलार्ध के कई देशों में सर्दियों की शुरुआत में संक्रमण के नए मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिली है।’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘ठीक हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों की संख्या में अंतर धीरे-धीरे बढ़ रहा है और वर्तमान में अंतर की संख्या 81,19,155 है।’’ वहीं, देश में कोविड-19 के एक दिन में 44,059 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 91,39,865 हो गई है। इसके साथ ही 511 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,33,738 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की दर 93.68 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी। गत 16 सितंबर को यह संख्या 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख,29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को यह संख्या 90 लाख के पार चली गई थी। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 511 लोगों की मौत हुई, उनमें से दिल्ली में 121 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में मौत के नए मामलों में से 23.68 प्रतिशत मौत दिल्ली में हुई हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 50, पश्चिम बंगाल में 49, उत्तर प्रदेश में 35, केरल में 27 और हरियाणा में 25 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,33,738 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 46,623, कर्नाटक में 11,654, तमिलनाडु में 11,605, दिल्ली में 8,391, पश्चिम बंगाल में 8,025, उत्तर प्रदेश में 7,559, आंध्र प्रदेश में 6,938, पंजाब में 4,614 और गुजरात में 3,859 लोगों की जान गई है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना के 376 नए मामले, सात और मरीजों की मौत

कोविड-19: दिल्ली में हर घंटे पांच लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में औसतन हर घंटे कोविड-19 की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जो देशभर में इस तरह की मौत के मामलों का एक बड़ा हिस्सा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर यह विश्लेषण किया गया जिसमें पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से देश और सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में मौत की कुल संख्या दी गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में इस महामारी से 511 और लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में इस अवधि में इससे 121 लोगों की मौत हुई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 6,746 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण की दर 12.29 प्रतिशत थी जबकि इस महामारी से 121 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 8,391 पहुंच गई थी। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्री सहित संक्रमण के 3232 नये मामले, 18 और लोगों की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 668 नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 668 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,14,629 हो गए और महामारी से मरने वालों की संख्या 1,657 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से ट्वीट किया गया, “दुखद सूचना है कि कोविड-19 के 17 मरीजों की अस्पताल में मौत हो गई है।” ओडिशा में अब 7,106 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,05,813 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण की दर 5.61 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: इंदौर जिला प्रशासन ने शादी में मेहमानों की तादाद सीमित की, 250 से ज्यादा बुलाने पर जाना पड़ेगा जेल !

बिहार में कोविड-19 से और छह लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 2,31,044 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या सोमवार को 1,227 पहुंच गई। वहीं इस वायरस से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,31,044 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना एवं मधुबनी में दो—दो तथा मुजफ्फरपुर एवं नालंदा जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में रविवार अपराह्न 4 बजे से सोमवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,31,044 पहुंच गयी है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से और छह लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 2,31,044 हुए

राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्री सहित संक्रमण के 3232 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 3,232 नये मामले सामने आये हैं। इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,47,168 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 2,181 तक पहुंच गया। राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। शर्मा ने सोमवार सुबह ट्वीट से इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित अनेक नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 18 और मौत हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 668 नए मामले, 17 और मरीजों की मौत

कोविड-19 : शादी में 250 से ज्यादा मेहमान बुलाने पर जाना पड़ सकता है जेल

कोविड-19 की नयी लहर के जोर पकड़ने के बीच जिला प्रशासन ने शादियों में मेहमानों की तादाद 250 लोगों तक सीमित कर दी है, जबकि शवयात्राओं, अंतिम संस्कार और शोक सभाओं में ज्यादा से ज्यादा 50 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। जिलाधिकारी मनीष सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत जारी आदेश के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बारात में बैंड-बाजे और रोशनी वालों के अलावा अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि जन्मदिन ओर शादी की सालगिरह के समारोहों में ज्यादा से ज्यादा 20 मेहमानों को बुलाया जा सकेगा। सिंह ने बताया कि आयोजकों को शादियों के साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों को रात 10 बजे तक समाप्त करना होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इंदौर के शहरी इलाके तथा नजदीकी महू सैन्य छावनी क्षेत्र में सभी दुकानें, दफ्तर, व्यावसायिक संस्थान और रेस्तरां रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मास्क नहीं पहनने वाले हर व्यक्ति को 100 रुपये का जुर्माना मौके पर ही अदा करना होगा, जबकि दुकानों और अन्य व्यावसायिक संस्थानों में कोविड-19 से बचाव के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर 500 रुपये का अर्थदंड वसूला जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़