International Highlights: 107 बार चाकू मारकर दोस्त की हत्या, उइगर मुसलमानों के अंग बेचकर अरबों की कमाई, पढ़िए अन्य प्रमुख घटनाओं के बारे में
वुडलैंड में एक टीनएज लड़के लुईस एशडाउन ने अपराधिक फिल्मों से प्रभावित होकर 40 मिनट में 100 से ज्यादा बार वार करके अपने दोस्त की हत्या कर दी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन उइगर मुसलमानों के अंगों की कालाबाजारी कर अरबों रुपए की कमाई कर रहा है।
प्रभासाक्षी की खास खबरों में जानिए दिनभर की उन अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं के बारे में जिनका सरोकार सीधे जनता से है। वुडलैंड में एक टीनएज लड़के लुईस एशडाउन ने अपराधिक फिल्मों से प्रभावित होकर 40 मिनट में 100 से ज्यादा बार वार करके अपने दोस्त की हत्या कर दी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन उइगर मुसलमानों के अंगों की कालाबाजारी कर अरबों रुपए की कमाई कर रहा है। पढ़िए विस्तार से सभी खबरों को...
वुडलैंड में एक टीनएज लड़के ने थिएटर में हॉरर फिल्म देखने जाने से पहले अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। लड़ने ने 40 मिनट में 100 से ज्यादा बार अपने दोस्त के अलग-अलग अंगों पर चाकू से वार किया और दोस्त का प्राइवेट पार्ट भी चाकू से काट दिया। उसकी हैवानियत यहीं नहीं रुकी किशोर लड़के ने चाकूओं से मारने के बाद अपने दोस्त की आंखें भी निकाल ली और इस पूरी वारदात को अंदाम देते वक्त अपने फोन से इसके सात वीडियो भी बनाएं।
उइगर मुसलमानों की किडनी-लीवर बेच अरबों की कमाई कर रहा चीन, रिपोर्ट में हुआ हैरतअंगेज खुलासा
चीन में उइगर मुस्लिमों पर किए जा रहे आत्याचारों की दांस्ता विभिन्न रिपोर्ट्स के माध्यम से लगातार सामने आती रहती हैं। अब एक नए रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन उइगर मुसलमानों के अंगों की कालाबाजारी कर अरबों रुपए की कमाई की है। अखबार हेराल्ड सन की रिपोर्ट के अनुसार करीब डेढ़ लाख लोगों को चीन में जबरन कैद करके रखा गया है। इस दौरान उन्हें जबरन उनके किडनी, लीवर जैसे अंग निकालकर बेचे जा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि उइगर मुसलमानों की नसबंदी भी की गई है। इसके साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उइगरों को जबरन एजुकेशन सेंटर में भेजा जा रहा है और कैद करने के बाद उनकी बुरी तरह पिटाई भी की जा रही है।
रूस में मरीना कोखल नाम की एक महिला ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। मरीना कोखल (Marina Kokhal) पर आरोप है कि उसने अपने पति की जहर देकर हत्या की और फिर उसके साथ यौन संबंध बनाया। सेक्स करने के बाद महिला ने अपने अपराध को छुपाने के लिए अपने पति के शरीर के कई टुकड़े किए, जिसमें से कुछ टुकड़ो को चूहों को खिलाया, कुछ अंगों को फ्रीज और वॉशिंग मशीन में डाल दिया। हत्या के दौरान पति के शरीर से बहा खून कई दिनों तक महिला से पिया।
इटली के मिलान की सड़कों पर एक भारतीय शख्स ने ऐसा आउफिट पहना हुआ है जिससे सड़कों पर चल रहे सभी लोगों की नजरें हटने का नाम नहीं मिल रहा है। बता दें कि, इस शख्स ने हाई नेक टी-शर्ट के ऊपर काली साड़ी और ब्लेज़र पहना हुआ है। फेस पर दाढ़ी, आंखों में आधा धूप का चश्मा और माथे पर बड़ी लाल बिंदी लगाई हुई है। साथ ही एक हाथ में इस शख्स के छाता और दूसरे हाथ में बैग है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन अब इस शख्स का यह आउटफिट पूरी दुनिया में छा गया है। इंटरनेट पर भीड़-भाड़ वाली सड़क पर एक आदमी को साड़ी में घूमते देख कई लोग हैरान रह गए और इसके बाद इंटरनेट पर इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी और साथ ही कमेंट में लोग लिख रहे है कि, यह युवक कौन है? और यह शख्स इस तरह की पोशाक पहनकर मिलान के आसपास क्यों घूम रहा हैं।
अमेरिकी खुफिया एजेंसियां कोविड-19 की उत्पत्ति की पहचान में नाकामयाब साबित हुई हैं। एजेंसियों ने अपनी समीक्षा कहा है कि शायद इस बात का कभी पता न चल सके कि कोरोना वायरस जानवरों से इंसानों में आया या एक प्रयोगशाला से लीक हुआ है। द ऑफिस ऑफ़ द यूएस डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल इंटेलिजेंस (ODNI) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सार्स-कोवि-2 ने पहले मनुष्यों को कैसे संक्रमित किया ये भरोसे के साथ नहीं कहा जा सकता है। ये प्रयोगशाला से निकली है या एक प्राकृतिक उत्पत्ति इसको लेकर विश्लेषकों की राय भिन्न है।
अन्य न्यूज़