बागी बलिया के नीरज सपा छोड़ बनेंगे समाजवादी भगवाधारी

देश के आठवें और इकलौते समाजवादी प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के निधन के बाद यह चर्चा चल उठी थी कि उनके परिवार में विरासत कौन संभालेगा। इसको लेकर जंग भी चली। नीरज शेखर को विरासत मिली और उन्होंने बलिया से उपचुनाव लड़ा औऱ जीत दर्ज की।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने पार्टी और राज्यसभा सदस्यता दोनों से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू ने स्वीकार भी कर लिया है। नीरज शेखर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र हैं। नीरज का राज्यसभा में कार्यकाल 25 नवंबर 2020 तक का बचा था। लेकिन डेढ़ साल पहले ही उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। नीरज शेखर लोकसभा चुनाव 2019 में बलिया से टिकट मांग रहे थे। लेकिन उनकी जगह सनातन पांडेय पर समाजवादी पार्टी ने भरोसा जताया। जिसके बाद से ही वो पार्टी से अलग-थलग हो गए थे।
Samajwadi Party leader Neeraj Shekhar who has resigned as Rajya Sabha member is the son of former Prime Minister Chandra Shekhar. https://t.co/T1W08rJmuw
— ANI (@ANI) July 16, 2019
नीरज के इस कदम से ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी अगड़ी जातियों से दूर हो रही है। उसका भाजपा भरपूर लाभ ले रही है। सपा के पास नीरज शेखर के रुप में एक विरासत थी जिसे उन्होंने खो दिया है। नीरज शेखर अगर भाजपा में जाते हैं तो यह बहुत बड़ा झटका होगा। पूर्वांचल में क्षत्रिय समाज खासतौर के वोटों का नुकसान होगा। समाजवादी पार्टी की राजनीतिक और रणनीतिक चूक कही जाएगी कि वो नीरज शेखर को अपनी पार्टी में रोक नहीं सके।
इसे भी पढ़ें: अमित शाह से मिले योगी आदित्यनाथ, उपचुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा
इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य लाभ के बाद मुलायम लोकसभा की कार्यवाही में पहली बार शामिल हुए
इसे भी पढ़ें: मायावती ने समाजवादी पार्टी से दूरी तो बना ली, पर असल कारण क्या थे ?
इसे भी पढ़ें: जिंदगी भर की मेहनत से बनाई पार्टी का यह हश्र देखकर बेहद आहत हैं मुलायम
अन्य न्यूज़












