शीर्ष नेतृत्व के फैसले को दरकिनार कर येदियुरप्पा ऑपरेशन कमल 2.0 को देंगे अंजाम?

पार्टी शीर्ष नेतृत्व सरकार गिरने की स्थिति में जोड़-तोड़ की सरकार बनाने की बजाए फिर से चुनाव में जाने पर विचार कर रही है। लेकिन 76 साल के कर्नाटक भाजपा के सबसे बड़े नेता बीएस येदियुरप्पा लगातार यह बयान दे रहे हैं कि अगर सरकार गिर जाती है तो हम सरकार बनाने की सारी संभावनाएं तलाशेंगे लेकिन नए चुनाव का कोई सवाल ही नहीं है।
कर्नाटक का सियासी नाटक रोज-रोज नए-नए रूप में सामने आ रहा है। एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफों का सिलसिला चल रहा है। कांग्रेस से नाराज चल रहे विधायक रमेश जरकिहोली के अलावा आनंद सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद फिर से प्रदेश में सियासी संकट मंडराने लगा है। इस्तीफे के बाद राज्य में कांग्रेस के 77 विधायक बचे हैं जबकि जेडीएस के 37 विधायक हैं। कुल 224 सीटों वाले कर्नाटक में बहुमत का आंकड़ा 113 का है और फिलहाल कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के पास 114 विधायक हैं, यानि बहुमत से एक ज्यादा। सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के पास फ़िलहाल 105 विधायक हैं। जहां कर्नाटक में उठते सियासी उठा-पटक के बीच सूबे के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी अमेरिका में एक मंदिर की नींव रखने के कार्यक्रम में गए हुए हैं और उनके 6-7 जुलाई को लौटने की संभावना है। वहीं कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई और इस सारे घटनाक्रम के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दोषी ठहराया।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक: कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने दिया इस्तीफा
लेकिन कर्नाटक की राजनीति भी अजीब है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर लगे इल्जाम को कांग्रेस की सहयोगी जेडीएस के मंत्री ने खारिज कर दिया। कर्नाटक सरकार में मंत्री जीटी देवगौड़ा ने विधायकों के इस्तीफे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हाथ नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि विपक्ष सरकार को अस्थिर करने में शामिल नहीं है। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी की शान में कसीदे भी पढ़े। देवगौड़ा ने कहा कि आपने देखा होगा कि पीएम ने जब से शपथ ली है तब से वो देश, कश्मीर, अमेरिका, चीन के बारे में सोच रहे हैं। पीएम पूरी तरह से बजट बनाने में शामिल हैं। कोई भी भाजपा को दोष नहीं दे सकता।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव लोगों पर अतिरिक्त बोझ होगा: सदानंद गौड़ा
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक कांग्रेस में बढ़ते असंतोष के बीच राज्य की इकाई भंग
इसे भी पढ़ें: येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी पर झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया
इसे भी पढ़ें: कुमारस्वामी मंत्रिमंडल का विस्तार, दो निर्दलीय विधायकों को बनाया गया मंत्री
अन्य न्यूज़












