शराब पीकर विवाद, बचाव करने आए युवक की हत्या

Controversy over drinking
दिनेश शुक्ल । Mar 10 2021 12:07PM

मौके पर मौजूद लोग उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। घटना में 18 वर्षीय रितिक और 21 वर्षीय सुभाष भी घायल हो गए। घटना के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गवालू में बीती रात शराब पीने के बाद दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने डंडे और लोहे की टामी से हमला कर दिया। इस हमले में बीच-बचाव करने आए एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने हत्या प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है।

 

इसे भी पढ़ें: एकतरफा प्रेम प्रसंग में युवक ने नाबालिग युवती की चाकू मारकर की हत्या, खुद का गला भी काटा

सिमरोल थाना पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार रात 10 बजे के बाद की है। ग्राम गवालू निवासी नंदराम, उसका बेटा सनी, भाई संदीप, अजय पुत्र भोला एवं अन्य किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला परसराम (47) पुत्र स्व.सुखराम चौहान बीच-बचाव करने पहुंच गया, तो झगड़ा कर रहे लोगों ने उसके सिर पर लोहे की टॉमी और डंडे से प्रहार कर दिया। इससे परसराम घायल हो गया।

 

इसे भी पढ़ें: सरपंच व सचिव को 10-10 वर्ष का कारावास, सरकारी राशि के गबन मामले में सुनाई गई सज़ा

मौके पर मौजूद लोग उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। घटना में 18 वर्षीय रितिक और 21 वर्षीय सुभाष भी घायल हो गए। घटना के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। सिमरोल पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या की धारा 302 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़