किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए टीमें तैयार, भारी बारिश के बाद एकनाथ शिंदे ने की राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक

Eknath Shinde Govt
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को मंत्रालय में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर हो रही बारिश से जनता को कोई नुकसान न हो, जान माल सुरक्षित रहे इसके लिए टीम अलर्ट है। सभी ने अपनी तैयारियों के बारे में बताया। नुकसान से बचने के लिए क्या-क्या कदम उठाना है।

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को मंत्रालय में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, एनडीआरएफ और सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे का फैसला पलटने को लेकर बोले फडणवीस, मैंने कहा था- अपना अहंकार छोड़कर मुंबईकरों के लिए आरे में कारशेड बनाने दीजिए 

उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर हो रही बारिश से जनता को कोई नुकसान न हो, जान माल सुरक्षित रहे इसके लिए टीम अलर्ट है। सभी ने अपनी तैयारियों के बारे में बताया। नुकसान से बचने के लिए क्या-क्या कदम उठाना है... इस पर चर्चा हुई। मुझे विश्वास है किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए सभी विभागों के लोग तैयार हैं।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बैठक में एनडीआरएफ, थल सेना, नौसेना, वायु सेना और रेलवे के अधिकारी और अलग-अलग विभाग के लोग मौजूद थे। सभी ने मानसून के चलते प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए उनकी क्या तैयारी है उस पर प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनको निर्देश दिया था कि हम सभी आपदाओं को टाल नहीं सकते हैं लेकिन जब कोई आपदा आती है तो हमारी प्रतिक्रिया तेज होनी चाहिए इस दृष्टि हम तैयार रहें। 

मुंबई में हो रही तेज बारिश

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बताया था कि आज मेरी विधायक दल के साथ बैठक हुई है। मैं मुंबई जा रहा हूं, मुंबई में तेज बारिश हो रही है। मुंबई अतिवृष्टि से प्रभावित न हो इसलिए राज्य सरकार, मुंबई कॉरपोरेशन के कमिश्नर से मैंने मुलाकात की है। आपदा प्रबंधन काम कर रहा है। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम राज्य में विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

इसे भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस को मित्र राज ठाकरे ने लिखा पत्र, कहा- आपने महाराष्ट्र के सामने साबित की है अपनी काबिलियत  

IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई शहर और उसके उपनगरीय इलाकों में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा आईएमडी ने अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़