दिल्ली के पहाड़गंज में मकान गिरा, बच्चे की मौत, तीन अन्य घायल

House collapses
प्रतिरूप फोटो
ANI

मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बृहस्पतिवार देर शाम मकान गिरने से साढ़े तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बृहस्पतिवार देर शाम मकान गिरने से साढ़े तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक खन्ना मार्केट के नजदीक इमारत गिरने की सूचना अपराह्न आठ बजकर 40 मिनट पर मिली। उन्होंने बताया कि तत्काल मौके पर दमकल की सात गाड़ियों को भेजा गया।

इसे भी पढ़ें: मोहन भागवत की एबीवीपी कार्यकर्ताओं को नसीहत, RSS ने भारत के लिए बहुत त्याग किया, भगवान राम के आदर्शों का करें अनुकरण

अधिकारियों ने बताया कि अमजद, उसकी बहन जरीना(डेढ़ साल), अलीफा (आठ साल) और उनके पिता मोहम्म्द जहूर (52) को मलबे से निकाला गया। पुलिस ने बताया कि अमजद को लेडी हार्डिंग अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्यों का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: स्विस बैंकों में भारतीयों का धन बीते साल 50 प्रतिशत बढ़कर 30,500 करोड़ रुपये हुआ

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि पहाड़गंज के मुख्य बाजार में मौजूद चार मंजिला इमारत जर्जर अवस्थ में थी और पहली मंजिल पर केवल एक परिवार रह रहा था जबकि भूतल पर कई दुकानें थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़