Delhi Traffic Police Advisory | कांवड़ यात्रा केमद्देनजर दिल्ली में जीटी रोड का प्रमुख हिस्सा दो दिन के लिए बंद

Kanwar Yatra
ANI
रेनू तिवारी । Jul 21 2025 12:38PM

राष्ट्रीय राजधानी में कांवड़ यात्रियों के आगमन के मद्देनजर जीटी रोड का एक प्रमुख हिस्सा 23 जुलाई सुबह आठ बजे तक बंद रहेगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार को कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मार्ग 21 से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे। एडवाइजरी में, पुलिस ने कहा कि इस दौरान अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा तक जीटी रोड, सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर, आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर और विवेक विहार अंडरपास तक जीटी रोड बंद रहेगा।

दिल्ली में जीटी रोड का प्रमुख हिस्सा दो दिन के लिए बंद 

राष्ट्रीय राजधानी में कांवड़ यात्रियों के आगमन के मद्देनजर जीटी रोड का एक प्रमुख हिस्सा 23 जुलाई सुबह आठ बजे तक बंद रहेगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि केशव चौक गोलचक्कर से युधिष्ठिर सेतु (आईएसबीटी) तक सड़क का बायां मार्ग 21 जुलाई को सुबह आठ बजे से 23 जुलाई को सुबह आठ बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।

दिल्ली यातायात पुलिस की एडवाइजरी 

आईएसबीटी की ओर जाने वाले स्वामी दयानंद मार्ग का उपयोग करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौजपुर जाने के लिए केशव चौक अंडरपास लें या फिर श्याम चौक पर ‘यू-टर्न’ लेकर स्वामी दयानंद मार्ग, विकास मार्ग या मास्टर प्लान रोड होते हुए आईएसबीटी पहुंचें। दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि सीलमपुर टी-प्वाइंट से आने वाले वाहनों को रोड नंबर 66 के जरिये वजीराबाद रोड की ओर भेजा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: 1 लाख लोग-तेजस्वी-अखिलेश और उमर साथ…शहीद दिवस को इतना बड़ा क्यों मना रही ममता बनर्जी? क्या है 32 साल पुरानी वो कहानी

 

इसी तरह, धर्मपुरा टी-प्वाइंट से आने वाले वाहन या तो रोड नंबर 66 से होते हुए वजीराबाद रोड तक जा सकते हैं या केशव चौक अंडरपास का उपयोग कर विकास मार्ग की ओर बढ़ सकते हैं। पुराने लोहे के पुल से जीटी रोड की ओर जाने वाले लोगों को अब कैलाश नगर और गांधी नगर होते हुए पुस्ता रोड गलियारे पर मोड़ा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित, राजनाथ सिंह का आया बयान

वहीं शास्त्री पार्क पुस्ता रोड से आने वाले वाहन शास्त्री पार्क में जीटी रोड पर जा सकते हैं और रोड नंबर 66 या फिर केशव चौक अंडरपास से होकर विकास मार्ग की ओर बढ़ सकते हैं। इसके अलावा, खजूरी चौक से जीटी रोड की ओर जाने वाले यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है और उसे वजीराबाद रोड की ओर मोड़ा जा रहा है ताकि मार्गों पर वैकल्पिक व्यवस्थाओं से जाम न लगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़