2025 में चिप क्रांति लाने को तैयार भारत! अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

Ashwini Vaishnav
ANI
Sumit Nirwal । Jul 19 2025 10:48AM

भारत 2025 तक अपनी पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप पेश करने की तैयारी में है, जिसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है। यह कदम भारत को सेमीकंडक्टर उद्योग में एक महत्वपूर्ण वैश्विक खिलाड़ी बनाने की ओर अग्रसर करेगा, जहाँ देश में पहले से ही जटिल चिप्स डिज़ाइन किए जा रहे हैं।

हैदराबाद। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि घरेलू स्तर पर निर्मित देश की पहली सेमीकंडक्टर चिप इस साल जारी होने की उम्मीद है। वैष्णव ने शुक्रवार को ‘केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी’ के 85वें स्थापना दिवस समारोह में कहा कि भारत सेमीकंडक्टर उद्योग में एक महत्वपूर्ण वैश्विक खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि आज कुछ सबसे जटिल चिप हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, गुरुग्राम और चेन्नई जैसे शहरों में डिजाइन किए जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब हम सेमीकंडक्टर चिप का निर्माण शुरू कर रहे हैं। हमने पहले ही छह सेमीकंडक्टर संयंत्र को मंजूरी दे दी है। उनका निर्माण कार्य जारी है। हमारे पास 2025 में पहली भारत निर्मित (सेमीकंडक्टर) चिप होगी।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘इंडिया एआई मिशन’ के तहत नि:शुल्क डेटासेट और अन्य सामग्री अपलोड की जा रही है। लगभग दस लाख लोगों को एआई के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वैष्णव ने यह भी कहा कि भारत 2047 तक दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़